ETV Bharat / state

धरती के भगवान बने हैवान! डॉक्टरों पर प्रसूता संग मारपीट का आरोप, नवजात की मौत

धामी सरकार के दावों पर कोई और नहीं, बल्कि सरकारी हॉस्पिटलों के डॉक्टर ही पतीला लगाने में लगे हुए हैं. जिन सरकारी हॉस्पिटल में सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दंभ भरती है, वहां के डॉक्टरों पर प्रसूता से मारपीट करने का आरोप लगा है. मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का है.

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 7:21 PM IST

almora
almora

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है. यहां परिजनों ने डॉक्टरों पर गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि प्रसव के दौरान डॉक्टरों ने प्रसूता से मारपीट की थी. आरोप है कि इसी वजह से महिला के नवजात बच्चे की मौत हो गई. ये पूरी घटना बीते रविवार की बताई जा रही है.

बागेश्वर जिले के ग्राम गैरीगाड़ काफलीगेर निवासी ख्याली राम और उनकी पत्नी कमला लोहनी प्रसव पीड़ा होने पर अपनी बहू पूजा लोहनी को पीएचसी ताकुला लाएं, जहां देर रात पूजा ने बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद डॉक्टरों ने जच्चा बच्चा दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन आधी रात में एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को अल्मोड़ा महिला अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टरों पर प्रसूता संग मारपीट का आरोप.
पढ़ें- परिवहन मंत्री चंदन राम दास की तबीयत फिर बिगड़ी, देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती

पीड़िता व उसके परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि प्रसव से पहले डॉक्टरों ने उसके साथ मारपीट की. वही, पीड़िता के ससुर ख्याली राम ने नवजात की मौत के लिए डॉक्टरों को जिम्मेदार ठहराया है. घटना की जानकारी के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने सोमवार को महिला अस्तपाल पहुंच और पीड़िता व उसके परिजनों से मामले की जानकारी ली.

इस घटना के बाद पीड़िता व उसके परिजन डरे सहमे हुए हैं. फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस में तहरीर नहीं सौंपी गई है. इधर मामले में महिला अस्पताल की प्रभारी सीएमएस डॉ प्रीति पंत कुछ कहने बचती नजर आईं.

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है. यहां परिजनों ने डॉक्टरों पर गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि प्रसव के दौरान डॉक्टरों ने प्रसूता से मारपीट की थी. आरोप है कि इसी वजह से महिला के नवजात बच्चे की मौत हो गई. ये पूरी घटना बीते रविवार की बताई जा रही है.

बागेश्वर जिले के ग्राम गैरीगाड़ काफलीगेर निवासी ख्याली राम और उनकी पत्नी कमला लोहनी प्रसव पीड़ा होने पर अपनी बहू पूजा लोहनी को पीएचसी ताकुला लाएं, जहां देर रात पूजा ने बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद डॉक्टरों ने जच्चा बच्चा दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन आधी रात में एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को अल्मोड़ा महिला अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टरों पर प्रसूता संग मारपीट का आरोप.
पढ़ें- परिवहन मंत्री चंदन राम दास की तबीयत फिर बिगड़ी, देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती

पीड़िता व उसके परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि प्रसव से पहले डॉक्टरों ने उसके साथ मारपीट की. वही, पीड़िता के ससुर ख्याली राम ने नवजात की मौत के लिए डॉक्टरों को जिम्मेदार ठहराया है. घटना की जानकारी के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने सोमवार को महिला अस्तपाल पहुंच और पीड़िता व उसके परिजनों से मामले की जानकारी ली.

इस घटना के बाद पीड़िता व उसके परिजन डरे सहमे हुए हैं. फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस में तहरीर नहीं सौंपी गई है. इधर मामले में महिला अस्पताल की प्रभारी सीएमएस डॉ प्रीति पंत कुछ कहने बचती नजर आईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.