हल्द्वानी/श्रीनगर/द्वाराहाट: प्रमोशन में आरक्षण पर रोक लगाने के लिए जनरल-ओबीसी कर्मचारियों का हड़ताल पर चले जाने के बाद अब विपक्ष प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गया है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से हर मोर्चे में विफल हो चुकी है. ऐसे में प्रदेश की जनता अब इस सरकार की विदाई का इंतजार कर रही है.
उत्तराखंड जनरल-ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन के हड़ताल पर जाने के बाद आकस्मिक सेवाओं के कर्मचारी भी कूद पड़े हैं. अब भोजन माताओं ने भी हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. रोडवेज कर्मचारियों को 6 महीने की वेतन नहीं मिला है, ऐसे में रोडवेज कर्मी भी अब हड़ताल का मन बना चुके हैं. ऐसे में अब सरकार के नियंत्रण में कुछ भी नहीं बचा है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है.
श्रीनगर में आकस्मिक सेवाओं के कर्मचारी भी हड़ताल में कूदे
जनरल-ओबीसी कर्मचारियों की हड़ताल में आकस्मिक सेवाओं के कर्मचारी भी कूद पड़े हैं. श्रीनगर के राजकीय संयुक्त अस्पताल के भी जनरल और ओबीसी कर्मचारियों ने 10 बजे तक अस्पताल का सारा काम बंद रखा. वहीं, कीर्तिनगर ब्लॉक में कर्मचारियों ने सरकार के विरोध में मशाल जुलूस निकाला.
कर्मचारियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार जातीय आधार पर कर्मियों की पदोन्नति कर रही है, जबकि हाईकोर्ट भी कह चुका है कि सरकार को योग्यता को आधार बना कर कर्मियों की पदोन्नति करनी चाहिए. राज्य कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी तो आंदोलन को बड़ा रूप देंगे.
पढ़ें- श्रीनगर: पहाड़ी दरकने से बदरीनाथ-ऋषिकेश हाइवे बंद, मलबा हटाने में जुटा विभाग
चौखुटिया में सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए सुंदरकांड का पाठ
वहीं, अल्मोड़ा के चौखुटिया में भी उत्तराखंड जनरल ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन के सदस्यों ने भी पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर ब्लॉक कार्यालय परिसर में धरना दिया. इस दौरान कर्मचारियों ने कौमी एकता और सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए सुंदरकांड का पाठ भी किया. ब्लॉक प्रमुख किरण बिष्ट सहित कई पंचायत प्रतिनिधियों और व्यापारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया, साथ ही सुंदरकांड में हिस्सा लिया.
सरकार कर रही हठधर्मिता
रानीखेत में भी जनरल ओबीसी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले सरकारी विभागों के कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. रानीखेत तहसील में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने राज्य सरकार पर हठधर्मिता का आरोप लगाया. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पूरन सिंह अधिकारी ने कहा कि जब तक उनकी मांग को नहीं माना जाता, आंदोलन जारी रहेगा.