देहरादून/अल्मोड़ाः उत्तराखंड उत्तराखंड जनरल-ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ जांच निरस्त न होने से आक्रोशित कर्मचारियों ने आज विरोधस्वरूप दो पहिया वाहन रैली निकाली. देहरादून में एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारियों की दोपहिया वाहन रैली विधानसभा से आरंभ होते हुए रिस्पना पुल, कारगी चौक आईएसबीटी, पटेल नगर, बल्लीवाला, बल्लूपुर, घंटाघर होते हुए दोबारा विधानसभा पहुंचकर समाप्त हुई.
इस दौरान एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारियों ने कहा कि सरकार उनकी लंबित मांगों को अनदेखा कर रही है. एसोशिएशन के पदाधिकारियों के मुताबिक एक षड्यंत्र के तहत एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष को आरोप पत्र देकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. इसके साथ ही कर्मचारी के वेतन से हर महीने 1 दिन के वेतन की कटौती की जा रही है. साथ ही भर्ती रोस्टर के प्रथम पद को अनारक्षित करने का मामला भी अधर में लटका हुआ है. अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तो वे उग्र प्रदर्शन को बाध्य होंगे.
पढ़ेंः गैरसैंण को टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनायेगा वन विभाग, 3 करोड़ की लागत से बनेगा नेचर पार्क
वहीं, अल्मोड़ा में उत्तराखंड उत्तराखंड जनरल-ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बाइक रैली निकाली. कर्मचारियों ने चेतवानी दी कि जल्द मांगें नहीं मानने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.
जनरल-ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारियों ने आज नगर के चौघानपाटा से लक्ष्मेश्वर तक बाइक रैली निकालकर अपना विरोध जताया. इस मौके पर कर्मचारियों ने कहा कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पर बिना जांच किये ही एससी एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, जो निंदनीय है. संगठन से जुड़े कर्मचारी नेता धीरेंद्र पाठक ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ की जा रही कार्रवाई गलत है. इसका वे पुरजोर विरोध करते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि नियुक्ति में पहला पद जनरल ओबोसी का होता था, लेकिन सरकार ने उसको भी बदल दिया. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गयी तो वह सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.