ETV Bharat / state

अल्मोड़ा के जैंती में गोदियाल का जोरदार स्वागत, शहीदों को दी श्रद्धांजलि - शहीद स्थल धामद्यो में कार्यक्रम

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के अल्मोड़ा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने जैंती के धामद्यो में शहीद दिवस समारोह में शिरकत कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वहीं, गोदियाल बीजेपी पर निशाना साधने से भी नहीं चूके.

ganesh godiyal
गणेश गोदियाल
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 7:31 PM IST

अल्मोड़ाः जैंती के शहीद स्थल धामद्यो में शहीद दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल समेत कांग्रेस के पूर्व विधायक शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने सालम में शहीद हुए नर सिंह और टीका सिंह को श्रद्धांजलि देकर उनके बलिदान को याद किया. वहीं, उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत का दावा किया.

बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद गणेश गोदियाल पहली बार अल्मोड़ा पहुंचे. इस दौरान उनका जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया. जैंती के शहीद स्थल धामद्यो में भी उनके आगमन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इसके अलावा शहीदों की याद में रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. जिसमें स्थानीय कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी.

अल्मोड़ा के जैंती में गोदियाल का जोरदार स्वागत.

ये भी पढ़ेंः महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस, बोली- चुनाव में BJP का होगा सूपड़ा साफ

वहीं, कार्यक्रम में नेताओं ने कांग्रेस शासन काल की उपलब्धियों को गिनाया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी बीजेपी सरकार की विफलताओं और जन विरोधी नीतियों को लेकर जमकर हमला बोला. इस दौरान जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि धामद्यो में बीते कई सालों से शहीद दिवस को विकास के रूप में मनाया जाता है, लेकिन बीजेपी ने कभी भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद स्थल तक पहुंचने की जहमत नहीं उठाई.

ये भी पढ़ेंः AAP के पोस्टर पर सियासत तेज, 'बढ़ती लोकप्रियता से घबराई BJP करा रही झूठे मुकदमे'

कुंजवाल ने कहा कि बीजेपी ने कभी क्षेत्रवासियों और शहीदों के परिजनों की कोई सुध नहीं ली. वहीं, कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत को भी पहुंचना था, लेकिन मौसम में खराबी के चलते वो नहीं पहुंच पाए. बता दें कि 25 अगस्त 1942 को सालम में नर सिंह और टीका सिंह शहीद हो गए थे. उनके याद में जैंती के शहीद स्थल धामद्यो में शहीद दिवस मनाया जाता है.

अल्मोड़ाः जैंती के शहीद स्थल धामद्यो में शहीद दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल समेत कांग्रेस के पूर्व विधायक शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने सालम में शहीद हुए नर सिंह और टीका सिंह को श्रद्धांजलि देकर उनके बलिदान को याद किया. वहीं, उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत का दावा किया.

बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद गणेश गोदियाल पहली बार अल्मोड़ा पहुंचे. इस दौरान उनका जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया. जैंती के शहीद स्थल धामद्यो में भी उनके आगमन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इसके अलावा शहीदों की याद में रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. जिसमें स्थानीय कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी.

अल्मोड़ा के जैंती में गोदियाल का जोरदार स्वागत.

ये भी पढ़ेंः महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस, बोली- चुनाव में BJP का होगा सूपड़ा साफ

वहीं, कार्यक्रम में नेताओं ने कांग्रेस शासन काल की उपलब्धियों को गिनाया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी बीजेपी सरकार की विफलताओं और जन विरोधी नीतियों को लेकर जमकर हमला बोला. इस दौरान जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि धामद्यो में बीते कई सालों से शहीद दिवस को विकास के रूप में मनाया जाता है, लेकिन बीजेपी ने कभी भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद स्थल तक पहुंचने की जहमत नहीं उठाई.

ये भी पढ़ेंः AAP के पोस्टर पर सियासत तेज, 'बढ़ती लोकप्रियता से घबराई BJP करा रही झूठे मुकदमे'

कुंजवाल ने कहा कि बीजेपी ने कभी क्षेत्रवासियों और शहीदों के परिजनों की कोई सुध नहीं ली. वहीं, कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत को भी पहुंचना था, लेकिन मौसम में खराबी के चलते वो नहीं पहुंच पाए. बता दें कि 25 अगस्त 1942 को सालम में नर सिंह और टीका सिंह शहीद हो गए थे. उनके याद में जैंती के शहीद स्थल धामद्यो में शहीद दिवस मनाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.