ETV Bharat / state

उत्तराखंड रत्न गोपाल बाबू गोस्वामी समाधि स्थल की उपेक्षा, कलाकारों में रोष - अल्मोड़ा स्व.गोपाल बाबू गोस्वामी का समाधि

उत्तराखंड के प्रख्यात लोक गायक स्व. बाबू गोपाल गोस्वामी की समाधि स्थल की दुर्दशा को लेकर कलाकारों में रोष देखने को मिल रहा है. उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर समाधि स्थल व भवन के जीर्णोंद्धार की मांग की है.

almora
गोपाल बाबू गोस्वामी समाधि स्थल की उपेक्षा
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 8:21 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड रत्न और प्रख्यात लोक गायक स्व.गोपाल बाबू गोस्वामी का समाधि स्थल और उनके स्मृति में बनाये गए संगीत भवन की दुर्दशा को लेकर लोक कलाकारों में काफी रोष है. कलाकारों ने आज प्रशासन के माध्यम से इस मामले में सरकार को ज्ञापन सौंपा. साथ ही कलाकारों ने जल्द ही गोपाल बाबू गोस्वामी के समाधि स्थल व भवन के जीर्णोंद्धार की मांग की है.

गोपाल बाबू गोस्वामी सांस्कृतिक कला समिति के अध्यक्ष आशीर्वाद गोस्वामी ने कहा कि स्वर सम्राट गोपाल बाबू गोस्वामी ने अपने लोक संगीत के माध्यम से जन जन तक प्रेम, शांति और सद्भाव के साथ लोक संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य किया है. गोपाल बाबू गोस्वामी के लोक संगीत में योगदान को देखते हुए, उन्हें मरणोपरांत उत्तराखंड रत्न व स्वर सम्राट की उपाधि दी गई.

गोपाल बाबू गोस्वामी समाधि स्थल की उपेक्षा

ये भी पढ़े: विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 60 जरूरतमंदों को बांटे चेक

आशीर्वाद गोस्वामी ने कहा कि चौखुटिया के चांदीखेत में उनकी समाधि व भवन की आज दुर्दशा की गई है. उनके समाधि स्थल के आस पास कूड़े का ढेर लगा है. चारों तरफ घास झाड़ियां उगी हुई है. यही नहीं उनके स्मृति में बना संगीत भवन आज क्षतिग्रस्त हालात में है, जिसकी कोई सुध नहीं ली जा रही है. हमारी मांग है कि गोपाल बाबू स्वामी के समाधि स्थल और संगीत भवन को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए. साथ ही समाधि के चारों ओर पक्की दीवार, गेट, फर्श का निर्माण किया जाए. वहीं, उनके समाधि स्थल में उनकी प्रतिमा लगाई जाए.

इस मामले में लोक कलाकार देवेंद्र भट्ट का कहना है कि गोपाल बाबू गोस्वामी उत्तराखंड के जाने माने लोक कलाकार थे, आज हम सब उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. उनकी इस तरह उपेक्षा हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.

अल्मोड़ा: उत्तराखंड रत्न और प्रख्यात लोक गायक स्व.गोपाल बाबू गोस्वामी का समाधि स्थल और उनके स्मृति में बनाये गए संगीत भवन की दुर्दशा को लेकर लोक कलाकारों में काफी रोष है. कलाकारों ने आज प्रशासन के माध्यम से इस मामले में सरकार को ज्ञापन सौंपा. साथ ही कलाकारों ने जल्द ही गोपाल बाबू गोस्वामी के समाधि स्थल व भवन के जीर्णोंद्धार की मांग की है.

गोपाल बाबू गोस्वामी सांस्कृतिक कला समिति के अध्यक्ष आशीर्वाद गोस्वामी ने कहा कि स्वर सम्राट गोपाल बाबू गोस्वामी ने अपने लोक संगीत के माध्यम से जन जन तक प्रेम, शांति और सद्भाव के साथ लोक संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य किया है. गोपाल बाबू गोस्वामी के लोक संगीत में योगदान को देखते हुए, उन्हें मरणोपरांत उत्तराखंड रत्न व स्वर सम्राट की उपाधि दी गई.

गोपाल बाबू गोस्वामी समाधि स्थल की उपेक्षा

ये भी पढ़े: विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 60 जरूरतमंदों को बांटे चेक

आशीर्वाद गोस्वामी ने कहा कि चौखुटिया के चांदीखेत में उनकी समाधि व भवन की आज दुर्दशा की गई है. उनके समाधि स्थल के आस पास कूड़े का ढेर लगा है. चारों तरफ घास झाड़ियां उगी हुई है. यही नहीं उनके स्मृति में बना संगीत भवन आज क्षतिग्रस्त हालात में है, जिसकी कोई सुध नहीं ली जा रही है. हमारी मांग है कि गोपाल बाबू स्वामी के समाधि स्थल और संगीत भवन को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए. साथ ही समाधि के चारों ओर पक्की दीवार, गेट, फर्श का निर्माण किया जाए. वहीं, उनके समाधि स्थल में उनकी प्रतिमा लगाई जाए.

इस मामले में लोक कलाकार देवेंद्र भट्ट का कहना है कि गोपाल बाबू गोस्वामी उत्तराखंड के जाने माने लोक कलाकार थे, आज हम सब उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. उनकी इस तरह उपेक्षा हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.