अल्मोड़ाः विधायक महेश नेगी यौन उत्पीड़न मामले की जांच चल रही है. जिस पर उन्हीं के विधानसभा के पूर्व विधायक मदन बिष्ट ने सवाल उठाए हैं. पूर्व विधायक मदन बिष्ट ने त्रिवेंद्र सरकार और पुलिस पर विधायक महेश नेगी को बचाने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं उन्होंने विधायक को बचाने के लिए लगातार पीड़िता को परेशान किए जाने की बात भी कही है.
द्वाराहाट के पूर्व कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट ने कहा कि सरकार के इशारे पर पुलिस पीड़िता को लगातार परेशान करने का काम कर रही है. द्वाराहाट की बेटी ने विधायक महेश नेगी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया तो पुलिस ने उल्टा ही पीड़िता पर केस लगा दिया. जबकि, कोर्ट ने पीड़िता की मांग सुनते हुए स्टे दे दिया था, लेकिन पुलिस ने पीड़िता की एफआईआर तक दर्ज नहीं की. इसके लिए भी कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस कल से चलाएगी 'स्पीकअप फॉर वुमेन सेफ्टी' अभियान
पूर्व विधायक बिष्ट ने कहा कि पीड़िता के बयान दर्ज करने में ही पुलिस ने 15 दिन का समय लगा दिया. सरकार के इशारे पर एक बार फिर पीड़िता को परेशान किया जा रहा है. पीड़िता की 3 महीने की बच्ची है और कोरोना काल होने के बावजूद भी पीड़िता को पुलिस हर उस जगह ले जा रही है, जहां पर पीड़िता महेश नेगी के साथ रही थी. वहीं, उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली बीजेपी की असलियत यह है कि बीजेपी के ही नेता बेटियों का उत्पीड़न कर रहे हैं.