ETV Bharat / state

गुरुड़ा के जंगल में महिलाओं ने बुझाई आग, सूचना पर भी नहीं पहुंचे वन कर्मचारी - Women extinguished fire

सोमेश्वर के गुरुड़ा के जंगल मे लगी आग को बुझाने में महिलाओं को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जबकि वन महकमें के कर्मचारी सूचना देने पर भी मौके पर कोई नही पहुंचा.

etv bharat
गुरुड़ा के जंगल में दहकी आग,
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 5:00 PM IST

सोमेश्वर: चनौदा न्याय पंचायत के गुरुड़ा गांव के जंगल में शीतकाल में लगी आग से काफी वन संपदा को नुकसान हुआ है. वन विभाग के जंगल मे लगी आग के वन पंचायत गुरुड़ा के जंगल के करीब पहुंचने पर महिला पंचायत सदस्यों और अन्य ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की. गुरुड़ा के जंगल में लगी आग से धुआं उठने से क्षेत्र में भी धुंध छाई रही. वहीं सूचना के बाद भी वन महकमे के कर्मचारी मौके पर न पहुंचने पर लोगों में खासा रोष है.

वार्ड सदस्य दया बोरा के नेतृत्व में गुरुड़ा गांव की एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने काफी देर तक आग बुझाने का कार्य किया. महिलाओं और ग्रामीणों ने पिरूल को हटाकर आग को फैलने से रोका. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

ये भी पढ़ें : RTI के तहत मांगी गई सूचना न देना BDO को पड़ सकता है भारी, SDM ने दिए जांच के आदेश

वार्ड सदस्य दया बोरा ने विभागीय कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि महिलाएं बिना संसाधनों के जान जोखिम में डालकर आग बुझाने जंगल पहुंचती हैं. जबकि वन महकमा दावाग्नि के मामले से बेखबर रहता है और कर्मचारियों के फोन भी नहीं लगते हैं.

सोमेश्वर: चनौदा न्याय पंचायत के गुरुड़ा गांव के जंगल में शीतकाल में लगी आग से काफी वन संपदा को नुकसान हुआ है. वन विभाग के जंगल मे लगी आग के वन पंचायत गुरुड़ा के जंगल के करीब पहुंचने पर महिला पंचायत सदस्यों और अन्य ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की. गुरुड़ा के जंगल में लगी आग से धुआं उठने से क्षेत्र में भी धुंध छाई रही. वहीं सूचना के बाद भी वन महकमे के कर्मचारी मौके पर न पहुंचने पर लोगों में खासा रोष है.

वार्ड सदस्य दया बोरा के नेतृत्व में गुरुड़ा गांव की एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने काफी देर तक आग बुझाने का कार्य किया. महिलाओं और ग्रामीणों ने पिरूल को हटाकर आग को फैलने से रोका. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

ये भी पढ़ें : RTI के तहत मांगी गई सूचना न देना BDO को पड़ सकता है भारी, SDM ने दिए जांच के आदेश

वार्ड सदस्य दया बोरा ने विभागीय कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि महिलाएं बिना संसाधनों के जान जोखिम में डालकर आग बुझाने जंगल पहुंचती हैं. जबकि वन महकमा दावाग्नि के मामले से बेखबर रहता है और कर्मचारियों के फोन भी नहीं लगते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.