ETV Bharat / state

रानीखेत के ईड़ा गांव के करीब पहुंची जंगल की आग, मचा हड़कंप - Almora forest fire latest news

रानीखेत के जंगलों में लगी आग ईड़ा गांव के करीब पहुंची गई है.

forest fire reach near Eda village
रानीखेत के ईड़ा गांव के करीब पहुंची जंगल की आग
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 10:28 PM IST

अल्मोड़ा: रानीखेत तहसील के ईड़ा गांव के जंगलों में लगी आग ने विकराल रूप लेते हुए गांव के आबादी के करीब पहुंच गयी है. जिसके बाद से ही ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीण आग को बुझाने में जुटे हुए हैं. सूचना पर मौके पर आग बुझाने फायर सर्विस की टीम भी पहुंची हुई है.

भीषण आग के आबादी के करीब पहुंचने पर ग्रामीणों में भय का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि इस आग से अब तक नवगांव व कांडा के जंगल जलकर राख हो चुके हैं. अब आग ईड़ा गांव के करीब पहुंच गयी है. ग्रामीण आग बुझाने में लगे हैं, साथ ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग व फायर सर्विस को दी है. आग की सूचना मिलने पर मौके पर फायर सर्विस रानीखेत यूनिट पहुंची है.

पढ़ें- आकर्षण का केंद्र बने खड़ेश्वरी महाराज, 25 सालों से हैं खड़े, बात भी नहीं करते

जिसके बाद फायर सर्विस द्वारा आग को बुझाने के प्रयास किये जा रहे हैं. साथ ही पास में ही बने होटल और रिसॉर्ट को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. फायर सर्विस टीम में लीडिंग फायरमैन मोहन सिंह, राजेश कार्की चालक राजकुमार फायरमैन रमेश चंद्र व चांद थापा मौजूद हैं.

अल्मोड़ा: रानीखेत तहसील के ईड़ा गांव के जंगलों में लगी आग ने विकराल रूप लेते हुए गांव के आबादी के करीब पहुंच गयी है. जिसके बाद से ही ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीण आग को बुझाने में जुटे हुए हैं. सूचना पर मौके पर आग बुझाने फायर सर्विस की टीम भी पहुंची हुई है.

भीषण आग के आबादी के करीब पहुंचने पर ग्रामीणों में भय का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि इस आग से अब तक नवगांव व कांडा के जंगल जलकर राख हो चुके हैं. अब आग ईड़ा गांव के करीब पहुंच गयी है. ग्रामीण आग बुझाने में लगे हैं, साथ ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग व फायर सर्विस को दी है. आग की सूचना मिलने पर मौके पर फायर सर्विस रानीखेत यूनिट पहुंची है.

पढ़ें- आकर्षण का केंद्र बने खड़ेश्वरी महाराज, 25 सालों से हैं खड़े, बात भी नहीं करते

जिसके बाद फायर सर्विस द्वारा आग को बुझाने के प्रयास किये जा रहे हैं. साथ ही पास में ही बने होटल और रिसॉर्ट को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. फायर सर्विस टीम में लीडिंग फायरमैन मोहन सिंह, राजेश कार्की चालक राजकुमार फायरमैन रमेश चंद्र व चांद थापा मौजूद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.