अल्मोड़ा: उत्तराखंड में 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू हो चुका है. फायर सीजन में सबसे ज्यादा वनाग्नि की घटनाएं सामने आती हैं. उसी को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने अपनी कमर कसी है. जंगलों को आग से बचाने के लिए इस साल वन विभाग ने कई कदम उठाए हैं.
वन विभाग द्वारा जंगलों में आग की घटनाओं से निपटने के लिए फायर क्रू स्टेशन स्थापित करने के साथ ही फायर वाचर टीम तैनात कर दी गई है. पहाड़ी क्षेत्रों में वनाग्नि वन विभाग के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही. इस साल पहली बार सर्दियों में भी जंगलों में आग की घटनाएं देखने को मिली हैं. वहीं इस साल काफी कम बारिश हुई है, जिस कारण जंगलों में आग की घटनाओं की संभावना ज्यादा है.
पढ़ें- श्रीनगर: धन सिंह रावत ने किया बहुउद्देश्यीय स्टेडियम का शिलान्यास
अल्मोड़ा वन प्रभाग के डीएफओ महातिम यादव ने बताया कि जिले में रिजर्व फॉरेस्ट 80 हजार हेक्टेयर, वन पंचायत क्षेत्र 80 हजार हेक्टेयर और सिविल वन क्षेत्र 40 हजार हेक्टेयर है. फायर सीजन को देखते हुए जगह-जगह फायर क्रू स्टेशन बनाये गए हैं. फायर वाचर्स तैनात कर दिए गए हैं.