रानीखेत: नरसिंह मैदान पर श्री राम क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का आयोजन किया गया. खेल में एरोली ने कारचूली को हराकर श्री राम कप पर कब्जा किया. इस दौरान विजेता टीम को 25,000 रुपए तथा ट्रॉफी दी गई. वहीं, कार्यक्रम में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कुवार्बी ने कहा कि वह भविष्य में भी सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने और खेल प्रतियोगिताओं को कराने के लिए अपना सहयोग देते रहेंगे.
पढ़ें- औली में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप की शुरुआत, सेना के जवानों समेत 300 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र बिष्ट, बीडीसी सदस्य त्रिभुवन फत्र्याल, शनि अधिकारी, मनोज जोशी आदि मौजूद थे. श्री राम टूर्नामेंट कमेटी द्वारा मैचों में सहयोग कर रहे युवाओं को भी सम्मानित किया गया. वहीं, आयोजक किशन जलाल ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया तथा भविष्य में भी सहयोग करने की बात कही. वहीं, खेल में उपस्थित कैंट सीईओ अभिषेक आजाद ने एनसीसी मैदान में खिलाड़ियों को सुविधाएं देने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया.