अल्मोड़ा: विगत एक हफ्ते से अल्मोड़ा में अज्ञातवास पर चल रहे प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Tourism Minister Satpal Maharaj) आज अचानक जिला कलक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां से महाराज ऑनलाइन माध्यम से कैबिनेट बैठक से जुड़े. इससे पहले महाराज ने मल्ला महल का निरीक्षण किया. इस दौरान फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी (Film Actor Manoj Bajpayee) भी अल्मोड़ा दौरे पर पहुंचे थे. मनोज बाजपेयी और सतपाल महाराज की भी काफी देर तक बातचीत हुई.
महाराज ने मल्ला महल का निरीक्षण करने के दौरान फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी से भी मुलाकात की. बताया जा रहा है कि फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी जमीन की रजिस्ट्री के लिए कलक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे. इस मौके पर मनोज बाजपेयी ने पर्यटन मंत्री महाराज से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में टूरिज़्म की अपार संभावनाएं हैं. जिनको विकसित करने की जरूरत है.
पढ़ें-कैबिनेट फैसला: तीन जिलों के लिए 1 जुलाई से शुरू होगी चारधाम यात्रा
निरीक्षण के बाद महाराज ने कहा प्रदेश में पर्यटकों के लिए बेहत्तर कार्य हो रहा है. साथ ही पर्यटन को बढ़ाने के लिए मनोज वाजपेयी ने काफी सुझाव दिए हैं जिनपर अमल किया जाएगा.
पढ़ें- ऋषिकेश में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार चमोली के चंदन की मौत
वहीं, इस दौरान मल्ला महल को लेकर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने महाराज को ज्ञापन दिया. उन्होंने कहा मल्ला महल का मूल स्वरूप को नष्ट कर दिया गया है. मल्ला महल के सौन्दर्यीकरण के बाद इसको निजी हाथों में सौंपा जा रहा है. जिसकी जांच की जानी चाहिए, नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.