अल्मोड़ा: जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कर विविध देयकों की वसूली और लंबित वादों के निस्तारण के आदेश दिए है. जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला कार्यालय में आयोजित कानून व्यवस्था की मासिक बैठक में समस्त उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन बकायेदारों ने राजस्व देय को समय से जमा नहीं किया जा रहा है, उन पर कुर्की की कार्रवाई की जाए.
इसके साथ ही जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने संपत्ति नीलामी न होने की स्थिति में संपत्ति को राजस्व कब्जे में लेने की कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान वाहनों की चेकिंग के साथ-साथ मजिस्ट्रेट जांच के लंबित प्रकरणों का निस्तारण समय पर किया जाए.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी से आज मिलेंगे CM त्रिवेंद्र, मंत्रिमंडल विस्तार पर हाईकमान से मिल सकती है मंजूरी
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी लाई जाए. इसके लिए लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक किया जाए. चालान और वाहन सीज के कार्यों में भी तेजी लायी जाए. डीएम ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे एक अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों की चेकिंग करें. साथ ही आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जहां पर प्रिन्ट रेट से अधिक धनराशि ली जा रही है, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए.