सोमेश्वर: कलेथ-ब्रह्मपोखरी मोटर मार्ग में एक ऑल्टो कार लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई. जिसमें कार चालक बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद परिजनों ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, कलेथ-ब्रह्मपोखरी मार्ग पर मैगड़ी निवासी ऑल्टो कार के मालिक बिशन सिंह किसी सवारी को ब्रह्मपोखरी छोड़कर वापस अपने घर आ रहे थे. इस दौरान जंगल मार्ग में अचानक सड़क पर बकरियां आ गई. जिन्हें बचाने के चक्कर में बिशन सिंह की कार पलटकर कर गहरी खाई में गिर गई. ऐसे में कार के परखच्चे उड़ गए तथा कार चालक बिशन सिंह बुरी तरह घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को बमुश्किल खाई से बाहर निकाला.
पढ़ें- सावधान, कहीं आपके मोबाइल में जोकर तो नहीं, हो सकता है बड़ा नुकसान
डॉक्टर तिवारी ने फोन पर बताया है कि घायल की स्थिति गंभीर है. जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद अल्मोड़ा के लिए रेफर कर दिया गया है. इधर, थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया.