अल्मोड़ा: नगर के बेस अस्पताल में हार्ट केयर सेंटर को बंद किए जाने से अल्मोड़ा में कई राजनीतिक और समादसेवी दल सरकार के खिलाफ लामबंद हो चुके हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को कांग्रेस ने बेस अस्पताल परिसर में धरना दिया. साथ ही उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने अल्मोड़ा के गांधी पार्क में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हार्ट केयर सेंटर को जल्द खोले जाने के मांग की.
बता दें कि विगत 3 सालों से बेस अस्पताल में हार्ट केयर सेंटर संचालित किया जा रहा था. जिसे बीते कुछ समय से बंद कर दिया गया है. जिसके चलते हार्ट की बिमारी से पीड़ित लोगों को दिक्कतों का सामना कर ना पड़ रहा है. जिसके चलते कई राजनीतिक दल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुन: हार्ट केयर सेंटर खोले जाने की मांग कर रहे हैं.
मामले को लेकर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पी सी तिवारी ने बताया कि आज सरकार दावे तो तमाम कर रही है, लेकिन लोगों की मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं पर लगातार कटौती करने में लगी है. उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में 2016 से हार्टकेयर सेंटर संचालित हो रहा था. जिसके चलते अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर के हार्ट रोगियों को काफी फायदा मिल रहा था. लेकिन सरकार ने हार्ट केयर सेंटर के करार के तहत कर्मचारियों समेत अन्य भुगतान देने बंद कर दिए हैं. जिसके चलते हार्ट केयर सेंटर बंद हो गया है. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द यहां हार्ट केयर सेंटर फिर से शुरू करें अन्यथा, उग्र आंदोलन किया जाएगा.