ETV Bharat / state

उत्तरांचल मिनिस्ट्रियल फेडरेशन ऑफ सर्विसेज एसोसिएशन की मांग, रेड अलर्ट पर शिक्षकों और कर्मियों को किया जाए कार्य मुक्त

अल्मोड़ा में उत्तरांचल मिनिस्ट्रियल फेडरेशन ऑफ सर्विसेज एसोसिएशन ने डीएम के जरिए मांग पत्र देकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से खराब मौसम की वजह से रेड अलर्ट होने पर शिक्षकों और कर्मचारियों को कार्य से मुक्त रखने की मांग उठाई है. पदाधिकारियों ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र के दूरस्थ स्थित विभिन्न कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं को अवकाश घोषित किया जाता है, जबकि कर्मचारियों और शिक्षकों को उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए जाते हैं.

उत्तरांचल
उत्तरांचल
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 6:30 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तरांचल मिनिस्ट्रियल फेडरेशन ऑफ सर्विसेज एसोसिएशन ने मौसम के पूर्वानुमान के कारण स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए घोषित किए जाने वाले अवकाश के साथ शिक्षकों और कर्मचारियों को भी कार्य से मुक्त रखने की मांग मुख्यमंत्री से की है. एसोसिएशन ने इस संबंध में डीएम को मांग पत्र सौंपा है. पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में मौसम पूर्वानुमान में समय-समय पर भारी वर्षा के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट की घोषणा की जाती है.

पदाधिकारियों ने कहा कि सबंधित शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं की अनुपस्थिति में पठन-पाठन का कार्य संस्थाओं के पास नेटवर्क नहीं होने के कारण ऑनलाइन शिक्षण नहीं हो पाता है, इसलिए रेड अलर्ट में शिक्षक व कार्मिकों को भी कार्य से मुक्त रखा जाए. उन्होंने कहा कि विगत दिन अल्मोड़ा में रेड अलर्ट के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय ज्योली बसगांव के शिक्षक सचिन टम्टा विद्यालय गए थे, तभी मौसम अत्यधिक खराब होने के कारण उनका वाहन भू धंसाव के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे उनकी अकाल मृत्यु हो गई.
ये भी पढ़ें: बारिश बनी आफत, अल्मोड़ा DM ने स्कूलों में किया दो दिन का अवकाश घोषित, हेल्पलाइन नंबर जारी

राज्य सरकार, विभिन्न विभागों और जिला प्रशासन की ओर से आपदा ड्यूटी में लगे कार्मिकों के कार्यक्षेत्र से तहसील मुख्यालय की दूरी 8 किमी अधिक होने पर कार्मिकों को लगातार चार-पांच दिन ड्यूटी से मुक्त रखते हुए एक या दो दिन के अंतराल में ड्यूटी लगाए जाने की भी मांग की है. वहीं, एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने कहा कि इस संबंध में डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में कुछ यूं दरकी पहाड़ी, देखिए भूस्खलन का खौफनाक वीडियो

अल्मोड़ा: उत्तरांचल मिनिस्ट्रियल फेडरेशन ऑफ सर्विसेज एसोसिएशन ने मौसम के पूर्वानुमान के कारण स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए घोषित किए जाने वाले अवकाश के साथ शिक्षकों और कर्मचारियों को भी कार्य से मुक्त रखने की मांग मुख्यमंत्री से की है. एसोसिएशन ने इस संबंध में डीएम को मांग पत्र सौंपा है. पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में मौसम पूर्वानुमान में समय-समय पर भारी वर्षा के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट की घोषणा की जाती है.

पदाधिकारियों ने कहा कि सबंधित शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं की अनुपस्थिति में पठन-पाठन का कार्य संस्थाओं के पास नेटवर्क नहीं होने के कारण ऑनलाइन शिक्षण नहीं हो पाता है, इसलिए रेड अलर्ट में शिक्षक व कार्मिकों को भी कार्य से मुक्त रखा जाए. उन्होंने कहा कि विगत दिन अल्मोड़ा में रेड अलर्ट के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय ज्योली बसगांव के शिक्षक सचिन टम्टा विद्यालय गए थे, तभी मौसम अत्यधिक खराब होने के कारण उनका वाहन भू धंसाव के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे उनकी अकाल मृत्यु हो गई.
ये भी पढ़ें: बारिश बनी आफत, अल्मोड़ा DM ने स्कूलों में किया दो दिन का अवकाश घोषित, हेल्पलाइन नंबर जारी

राज्य सरकार, विभिन्न विभागों और जिला प्रशासन की ओर से आपदा ड्यूटी में लगे कार्मिकों के कार्यक्षेत्र से तहसील मुख्यालय की दूरी 8 किमी अधिक होने पर कार्मिकों को लगातार चार-पांच दिन ड्यूटी से मुक्त रखते हुए एक या दो दिन के अंतराल में ड्यूटी लगाए जाने की भी मांग की है. वहीं, एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने कहा कि इस संबंध में डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में कुछ यूं दरकी पहाड़ी, देखिए भूस्खलन का खौफनाक वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.