सोमेश्वर: पच्चीसी-कांटली सड़क में देर शाम एक कार 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें सवार शिक्षक दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर उन्हें खाई से बाहर निकाला और वाहन के जरिए पीएचसी कौसानी भेजा. जहां से महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जबकि उनके पति का उपचार पीएचसी में चल रहा है. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है.
सोमेश्वर के पच्चीसी-कांटली मोटर मार्ग में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार कफाड़ी गांव के समीप सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गि गई थी. हादसे में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य मिथिलेश सैनी और उनके पति घायल हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया है.
पढ़ें: Crime Cases: चोरी की 13 बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, कोटद्वार में स्मैक तस्कर अरेस्ट
घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मिथिलेश सैनी तथा उनके पति ओम प्रकाश सैनी स्कूल अवकाश के बाद अपने कौसानी स्थित आवास से कांटली की ओर निकले थे. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने 108 एंबुलेंस को भी फोन किया गया था. लेकिन, एंबुलेंस के नहीं पहुंचने पर प्राइवेट वाहन से पीएचसी कौसानी भेजा गया. पीएचसी कौसानी के डॉक्टर अनिल सिलकोटी ने दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है. डॉक्टर के मुताबिक ओम प्रकाश सैनी को हल्की चोटें आई हैं. उनका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है. लेकिन मिथिलेश सैनी को अंदरूनी गंभीर चोटें आने के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है.