सोमेश्वर: प्रदेश में आज से 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों के टीकाकरण का अभियान शुरू हो गया है. सोमेश्वर क्षेत्र में चार दिवसीय अभियान के दौरान 1600 से अधिक बच्चों को टीका (corona vaccination of children) लगाया गया. साथ ही उन्हें कोरोना संक्रमण तथा उससे बचाव के तरीके भी बताए गए. अभियान में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
राजकीय इंटर कॉलेज सलोंज, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोद, पच्चीसी तथा लखनाड़ी में टीके लगाए गए. इस आयु वर्ग के कुल 200 बच्चों को गुरुवार को टीका लगाया गया. इस चार दिवसीय टीकाकरण अभियान के दौरान 1600 से अधिक बच्चों को टीका लगाया गया. अतिरिक्त पीएचसी सोमेश्वर के चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद नारायण तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इन केंद्रों में कोविड-19 टीकाकरण के साथ ही कोविड-19 सैपलिंग का कार्य भी किया गया.
पढ़ें-कोरोना का खौफ, उत्तराखंड सचिवालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक
साथ ही छात्र-छात्राओं को कोरोना संक्रमण तथा उसके बचाव के तौर-तरीके भी बताए गए. टीकाकरण करने वाली टीम में डॉ. गिरीश बृजवाल, डॉ. अक्षय कत्यूरा, डॉ. लोकेश कुमार, संजय जोशी, रश्मि, देवकी बोरा, चंदन वर्मा, हरीश सिंह रजवार, शिवांगी आर्य, मुन्नी खाती, जीशान अली, चन्द्रकला आदि कर्मचारी मौजूद रहे.