सोमेश्वर: उच्च शिक्षा एवं सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ धन सिंह रावत ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने छानी ल्वेशाल में अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के अंतर्गत किसानों को व्यक्तिगत ऋण एवं स्वयं सहायता समूह ऋणों के कुल ₹7 लाख 75 हजार के चेक का वितरण किया. उन्होंने अधिकारियों से किसानों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए.
पढ़ें: आज होगा प्रदेश कार्यकारिणी का गठन, बगावती लोगों की होगी वापसीः बंशीधर भगत
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने उपस्थित किसानों और क्षेत्र जनों को राज्य सरकार की दीनदयाल योजना, स्वयं सहायता समूह के अलावा जिला सहकारी बैंकों के माध्यम से चलाई जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने प्रशासनिक अमले से पात्र लोगों को सहकारिता और सरकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने के दिशा निर्देश दिए.
कार्यक्रम में राज्य मंत्री ने अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के अंतर्गत चल रही दीनदयाल योजना के एक लाख के व्यक्तिगत ऋण और स्वयं सहायता समूह के ढाई लाख रुपए के चेकों का वितरण किया. इसके अलावा राज्य मंत्री ने बहुउद्देशीय प्रारंभिक ऋण कृषि समिति के अंतर्गत 8 किसानों को दो लाख 75 हजार का चेक और दो लोगों को मध्यकालीन व्यक्तिगत ऋण के डेढ़ लाख रुपए के चेक वितरित किए.