सोमेश्वर: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोमेश्वर और राजीव गांधी ऑल इंडिया कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में शहीद हुकुम सिंह बोरा स्मारक सोमेश्वर में लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के 50वें जन्म दिन पर कोई कार्यक्रम नहीं किया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीदों को नमन करते हुए वन्दे मातरम और गलवान के शहीदों अमर रहो के उद्घोष के साथ 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष दिनेश नेगी ने केंद्र सरकार को सीमाओं की रक्षा के मामले में सुस्त बताया. उन्होंने कहा कि इस मामले में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता सेना और देश के साथ हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चीन की सेना और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जनता से चीनी सामान का विरोध करने की अपील की.
यह भी पढ़ें-गलवान घाटी में जवानों की शहादत पर लोगों में आक्रोश, चीनी सामान का किया बहिष्कार
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर नयाल, युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष दिनेश नेगी, राजीव गांधी ऑल इंडिया कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू भट्ट, प्रदेश सचिव सन्तोष कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बालम भाकुनी, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष भुवन दोसाद, प्रकाश बिष्ट, ध्यान सिंह कैड़ा, गोपाल राम, राजू आर्य, नवल जोशी, दीपक बोरा, संजय कनवाल आदि मौजूद रहे.