अल्मोड़ा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेस कुमाऊं में पद यात्रा निकालेगी. 25 अगस्त से कांग्रेस पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में पद यात्रा का आयोजन किया जाएगा. पद यात्रा का समापन 2 अक्तूबर को कौसानी में किया जाएगा.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर 25 से 2 अक्तूबर तक पद यात्रा का आयोजन किया जाएगा. स्वतन्त्रता आन्दोलनों से जुड़े तमाम जगहों से होकर पद यात्रा 1 अक्तूबर को कौसानी गांधी आश्रम पहुंचेगी और 2 अक्तूबर को कौसानी में महात्मा गांधी से जुड़ी फिल्मों, नाटकों का मंचन किया जाएगा.
पढ़ें-सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा केदार और तुंगनाथ में उमड़ी भक्तों की भीड़
इस दौरान देश भर से आए बुद्धिजीवियों की व्याख्यान माला प्रस्तुत की जाएगी. वहीं इस दौरान गोविन्द सिंह कुंजवाल ने तीन तलाक बिल का स्वागत किया. कुंजवाल ने कहा कि कांग्रेस ने तीन तलाक बिल का विरोध नहीं किया है, बल्कि कांग्रेस को बिल में कुछ बिन्दुओं पर आपत्ति थी.