अल्मोड़ाः लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. ऐसे में राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. उत्तराखंड विधानसभा के उपनेता व रानीखेत से विधायक करन माहरा ने बीजेपी के नैनीताल संसदीय सीट के उम्मीदवार अजय भट्ट पर आपत्तिजनक बयान दिया है. अजय भट्ट को उन्होंने हल्का उम्मीदवार बताया है.
चुनावी सरगर्मियों के बीच अल्मोड़ा पहुंचे करन माहरा ने अजय भट्ट को हल्का उम्मीदवार बताते हुए कहा कि नैनीताल सीट से हरीश रावत का जीतना निश्चित है.
वहीं अल्मोड़ा संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार अजय टम्टा पर क्षेत्र में किसी भी प्रकार का विकास कार्य न करने का आरोप लगाते हुए करन माहरा ने कहा कि उन्होंने अपनी सांसद निधि तक खर्च नहीं की.
16 करोड़ की सांसद निधि उनकी बची रही, जो कि गैरजिम्मेदाराना रवैया है. अंतिम समय में उन्होंने आरएसएस के स्कूलों को सांसद निधि दी, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि सरकारी स्कूलों की हालत आज किसी से छुपी नहीं है.
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस उत्तराखंड में पांचों सीटों पर अपना कब्जा जमायेगी. बी सी खंडूरी के पुत्र का कांग्रेस में आना हमारे लिए शुभ संकेत है.