अल्मोड़ा: कांग्रेस ने आगामी लोक सभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. अल्मोड़ा नंदा देवी मंदिर के ऐतिहासिक प्रांगण में कांग्रेस जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं के विचार जाने और उनमें जोश भरा. कार्यकर्ताओं ने कहा पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान करेगी तो अवश्य जीत का परचम फहरा जाएगा.
अल्मोड़ा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा इस समय देश और प्रदेश बहुत दुविधा की स्थिति में है. एक तरफ लोग ईवीएम और चुनाव आयोग को लेकर परेशान हैं, वहीं उत्तराखंड की बात करें तो केदारनाथ में सोने की चोरी, अंकिता हत्या कांड, खनन, पेपर लीक, भर्ती घोटालों से अव्यवस्था फैली है. अग्निवीर योजना को लेकर लोगों में बहुत नाराजगी है. इसलिए कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को एक करने, उनकी राय जानने व उनको मुद्दों को देने के लिए रुद्रप्रयाग से जिला सम्मेलनों की शुरुआत की है. आज अल्मोड़ा में जिला सम्मेलन किया जा रहा है. जिला सम्मेलनों में कार्यकर्ता जोश से भरा जा रहा है.
![Congress district conference was organized in Almora ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-12-2023/uk-alm-01-congress-zila-sammelan-uk10046_17122023152115_1712f_1702806675_717.jpg)
पढे़ं- बॉलीवुड एक्टर अभय देओल को भाया नैनीताल, सर्द मौसम में की शूटिंग, उत्तराखंडी व्यंजन का उठाया लुत्फ
मंच से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों में जीत के लिए निर्देश दे रहे हैं. निकाय चुनाव सहित आने वाले लोक सभा चुनाव के लिए यह कांग्रेस की तैयारी है. उन्होंने कहा कांग्रेस के कार्यकर्ता ने ठान लिया है की जो भी कार्यकर्ता कांग्रेस का विरोध करेगा वह मिलकर उसका विरोध करेंगे. कार्यकर्ता केवल कांग्रेस को देख रहा है. करन माहरा ने कहा कांग्रेस की मजबूत स्थिति है. आगामी चुनाव कांग्रेस के पक्ष में होगा.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने कहा हम चुनाव की दहलीज पर खड़े हैं. इसके लिए पूरी तैयारी होनी चाहिए. संरचनात्मक ढांचा मजबूत होना चाहिए. बूथ स्तर पर कमेटियों का गठन हो इसी को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया है. इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के सुझाव भी मिले हैं. जिसे पार्टी को अमल में लाना होगा. उन्होंने कहा संगठन मजबूत होगा तो हम इस लड़ाई को आसानी से लड़ पायेंगे.