ETV Bharat / state

सल्ट उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने दाखिल किया नामांकन पत्र - कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन दाखिल

मंगलवार (30 मार्च) को नामांकन का आखिरी दिन था. दोनों ही पार्टियों (कांग्रेस-बीजेपी) ने सोमवार को होली के दिन अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी. जिसके बाद आखिरी दिन 30 मार्च को दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

congress-candidate-ganga-pancholi
कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 1:05 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 1:56 PM IST

अल्मोड़ा: बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना के बाद कांग्रेस उम्मीवार गंगा पंचोली ने भी भिकियासैंण तहसील मुख्यालय पहुंचकर सल्ट उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, जागेश्वर विधायक व पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुजवाल, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक हरीश धामी और द्वाराहाट के पूर्व विधायक मदन बिष्ट समेत भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे मौजूद रहे. नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने शक्ति प्रदर्शन भी किया.

कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने दाखिल किया नामांकन पत्र

मंगलवार (30 मार्च) को नामांकन का आखिरी दिन था. दोनों ही पार्टियों (कांग्रेस-बीजेपी) ने सोमवार को होली के दिन अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी. जिसके बाद आखिरी दिन 30 मार्च को दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

पढ़ें- BJP प्रत्याशी महेश जीना ने भिकियासैंण में किया नामांकन, अजय भट्ट समेत दिग्गज रहे मौजूद

बता दें कि 31 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. तीन अप्रैल तक कैंडिडेट अपना नाम वापस ले सकेंगे. सल्ट उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान होना है. दो मई को काउंटिंग के साथ ही प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. गौरतलब हो कि बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का कोरोना के चलते निधन हो गया था. जिसके बाद से ही ये सीट खाली चल रही थी.

अल्मोड़ा: बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना के बाद कांग्रेस उम्मीवार गंगा पंचोली ने भी भिकियासैंण तहसील मुख्यालय पहुंचकर सल्ट उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, जागेश्वर विधायक व पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुजवाल, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक हरीश धामी और द्वाराहाट के पूर्व विधायक मदन बिष्ट समेत भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे मौजूद रहे. नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने शक्ति प्रदर्शन भी किया.

कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने दाखिल किया नामांकन पत्र

मंगलवार (30 मार्च) को नामांकन का आखिरी दिन था. दोनों ही पार्टियों (कांग्रेस-बीजेपी) ने सोमवार को होली के दिन अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी. जिसके बाद आखिरी दिन 30 मार्च को दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

पढ़ें- BJP प्रत्याशी महेश जीना ने भिकियासैंण में किया नामांकन, अजय भट्ट समेत दिग्गज रहे मौजूद

बता दें कि 31 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. तीन अप्रैल तक कैंडिडेट अपना नाम वापस ले सकेंगे. सल्ट उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान होना है. दो मई को काउंटिंग के साथ ही प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. गौरतलब हो कि बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का कोरोना के चलते निधन हो गया था. जिसके बाद से ही ये सीट खाली चल रही थी.

Last Updated : Mar 30, 2021, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.