अल्मोड़ा: पेट्रोल-डीजल के दामों के साथ ही सरकार द्वार बसों का किराया बढ़ाए जाने को लेकर कांग्रेसी ने विरोध जताया है. गुस्साए कांग्रेसियों ने मंगलवार को अल्मोड़ा के चौघानपाटा चौक में केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंका. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे ने कहा कि जहां एक ओर कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन के कारण गरीब और मध्यम वर्ग की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश सरकार ने रोडवेज बसों का किराया दोगुना कर जनता की कमर ही तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को रोडवेज की बसों के किराये को तय करते समय संवेदनशीलता दिखानी चाहिए थी. उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार इस फैसले पर पुनर्विचार करें.
पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर प्रदेश में खुलेंगे 190 इंग्लिश मीडियम स्कूल
अल्मोड़ा नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला ने कहा कि वर्तमान समय में एक ओर जहां पूरे विश्व में क्रूड आयल की कीमतों में गिरावट आ रही है. वहीं, भारत में पिछले 14 दिनों में लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है. इसका कड़ा निंदा करते है. उन्होंने केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने की मांग की है. साथ ही उत्तराखंड सरकार से भी मांग की है कि रोडवेज की बसों में किराये बढ़ोत्तरी को वापस लेकर व्यवहारिक किराया तय करे.