अल्मोड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को उत्तराखंड दौरे पर केदारनाथ आ रहे हैं, जिसको लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है. कांग्रेस ने पीएम मोदी और अमित शाह के उत्तराखंड दौरे को चुनावी दौरा करार दिया है. राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने भी निशाना साधा है.
सांसद प्रदीप टम्टा ने पेट्रो पदार्थों के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतत्तरी को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये का आंकड़ा पार कर गयी हैं. गैस सिलेंडर हजार रुपये के पार पहुंच चुका है. केंद्र सरकार मनरेगा मजदूरों को तीन महीने से वेतन नहीं दे पाई है. ऐसे में मजदूरों की दिवाली कड़वी हो गई है.
ये भी पढ़ें: तीर्थ पुरोहितों ने बनाई PM मोदी के दौरे का विरोध करने की रणनीति, LIVE प्रसारण रोकने की मांग
सांसद प्रदीप टम्टा ने प्रधानमंत्री मोदी से उत्तराखंड को विशेष राज्य का दर्जा देने, बागेश्वर-टनकपुर रेलमार्ग को स्वीकृति और ऑल वेदर रोड में कुमाऊं के हिस्सों को शामिल करने की मांग की है. वहीं, पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल ने केंद्र सरकार पर आपदा मानकों में फेरबदल कर पहाड़ से अन्याय करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा बीजेपी ने केंद्र में आने के बाद आपदा के नियमों को बदलने का काम किया है. ऐसे में आपदा प्रभावित लोगों को जायज मुआवजा नहीं मिल पा रहा है.