ETV Bharat / state

CM धामी ने आजीविका महोत्सव का किया शुभारंभ, ब्लॉक प्रमुख ने आयोजन पर खड़े किये सवाल - Aajeevika Mahotsav in Almora

सीएम धामी आज अल्मोड़ा (CM Dhami Almora visit) दौरे पर हैं. आज सीएम धामी ने आजीविका महोत्सव (CM Dhami in aajivika Festival) में प्रतिभाग किया. इस दौरान सीएम धामी ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. वहीं, इस आयोजन पर हवालबाग ब्लॉक प्रमुख ने सवाल खड़े किये हैं.

Etv Bharat
दो दिवसीय दौरे पर अल्मोड़ा पहुंचे सीएम धामी
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 4:02 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 6:30 AM IST

अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) अपने दो दिवसीय दौरे पर अल्मोड़ा पहुंचे. सीएम धामी दोपहर 2 बजे हेलीकाप्टर से बिमोला आईटीबीपी हैलीपैड पहुंचे. जहां से वह कार के काफिले के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे और हवालबाग आजीविका महोत्सव (CM Dhami in aajivika Festival ) का शुभारंभ किया. इस मौके पर सांसद अजय टम्टा समेत बीजेपी के मंत्री और तमाम विधायक मौजूद रहे.

सीएम धामी ने हवालबाग में आयोजित आजीविका महोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आये उत्पादकों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने 39804.96 लाख रुपये के विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. जिसके बाद सीएम ने मल्ला महल में आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. वहीं, कार्यक्रम को देखने के लिए दूर दराज की ग्रामीण महिलाओं की भीड़ उमड़ी थी लेकिन जैसे ही मंच से अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने संबोधन शुरू किया, वैसे ही ग्रामीण ग्रामीण महिलाएं उठ कर अपने अपने घरों को जाने लगी लगी. इस दौरान सांसद को उन्हें बैठने की अपील भी करनी पड़ी.

CM धामी ने आजीविका महोत्सव का किया शुभारंभ.

इस दौरान सीएम धामी ने कहा आजीविका महोत्सव से प्रदेश में स्टार्टअप के क्षेत्र में स्वरोजगार कर रहे या फिर समूह के माध्यम से काम कर रहे लोगों के लिए काफी फायदेमंद है. ऐसे महोत्सव आयोजित करने से इन लोगों को एक मंच मिलता है. इनके उत्पादों का प्रचार प्रसार होता है. यह पीएम के लोकल से फोकल के नारे को भी सार्थक करता है. वहीं, मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान भी भीड़ का लगातार जाने का सिलसिला बना रहा. मुख्यमंत्री मंच से केंद्र की मोदी सरकार की विकास योजनाओं का बखान कर रहे थे, लेकिन ग्रामीण महिलायें एक बाद एक उठकर जाने में थे. ऐसे में गेट पर तैनात पुलिसकर्मी इस भीड़ को रोकते हुए भी दिखाई दिए. बता दें कि कल मुख्यमंत्री धामी राजकीय जिला पुस्तकालय का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों में भी सीएम धामी प्रतिभाग करेंगे.

पढ़ें- कोटद्वार में मॉर्निंग वॉक पर निकले फैमिली कोर्ट जज को बाइक सवार ने मारी टक्कर, दोनों घायल

महोत्सव को राजनीतिक बनाने का आरोप: हवालबाग में आयोजित आजीविका महोत्सव आयोजन को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं. हवालबाग ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी ने महोत्सव को राजनीतिक बनाने का आरोप लगाया है. ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी ने कहा एक प्रमुख होने के नाते उन्हें वो सम्मान नहीं मिला, जो उन्हें मिलना चाहिए था. विकासखंड की कई मूलभूत समस्याएं थी. जिन्हें वह मुख्यमंत्री के सामने रखना चाहती थी, लेकिन उन्हें मंच पर अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया.

ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी ने आजीविका महोत्सव के आयोजन को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित इस कार्यक्रम को पूरी तरह राजनीतिक रूप दिया गया. ब्लॉक प्रमुख भाकुनी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने की बात करते हैं, लेकिन दूसरी ओर ग्राम पंचायत के चुने जनप्रतिनिधियों को अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया जाता. ऐसे में ग्राम पंचायतें कैसे सशक्त होंगी.

अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) अपने दो दिवसीय दौरे पर अल्मोड़ा पहुंचे. सीएम धामी दोपहर 2 बजे हेलीकाप्टर से बिमोला आईटीबीपी हैलीपैड पहुंचे. जहां से वह कार के काफिले के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे और हवालबाग आजीविका महोत्सव (CM Dhami in aajivika Festival ) का शुभारंभ किया. इस मौके पर सांसद अजय टम्टा समेत बीजेपी के मंत्री और तमाम विधायक मौजूद रहे.

सीएम धामी ने हवालबाग में आयोजित आजीविका महोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आये उत्पादकों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने 39804.96 लाख रुपये के विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. जिसके बाद सीएम ने मल्ला महल में आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. वहीं, कार्यक्रम को देखने के लिए दूर दराज की ग्रामीण महिलाओं की भीड़ उमड़ी थी लेकिन जैसे ही मंच से अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने संबोधन शुरू किया, वैसे ही ग्रामीण ग्रामीण महिलाएं उठ कर अपने अपने घरों को जाने लगी लगी. इस दौरान सांसद को उन्हें बैठने की अपील भी करनी पड़ी.

CM धामी ने आजीविका महोत्सव का किया शुभारंभ.

इस दौरान सीएम धामी ने कहा आजीविका महोत्सव से प्रदेश में स्टार्टअप के क्षेत्र में स्वरोजगार कर रहे या फिर समूह के माध्यम से काम कर रहे लोगों के लिए काफी फायदेमंद है. ऐसे महोत्सव आयोजित करने से इन लोगों को एक मंच मिलता है. इनके उत्पादों का प्रचार प्रसार होता है. यह पीएम के लोकल से फोकल के नारे को भी सार्थक करता है. वहीं, मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान भी भीड़ का लगातार जाने का सिलसिला बना रहा. मुख्यमंत्री मंच से केंद्र की मोदी सरकार की विकास योजनाओं का बखान कर रहे थे, लेकिन ग्रामीण महिलायें एक बाद एक उठकर जाने में थे. ऐसे में गेट पर तैनात पुलिसकर्मी इस भीड़ को रोकते हुए भी दिखाई दिए. बता दें कि कल मुख्यमंत्री धामी राजकीय जिला पुस्तकालय का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों में भी सीएम धामी प्रतिभाग करेंगे.

पढ़ें- कोटद्वार में मॉर्निंग वॉक पर निकले फैमिली कोर्ट जज को बाइक सवार ने मारी टक्कर, दोनों घायल

महोत्सव को राजनीतिक बनाने का आरोप: हवालबाग में आयोजित आजीविका महोत्सव आयोजन को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं. हवालबाग ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी ने महोत्सव को राजनीतिक बनाने का आरोप लगाया है. ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी ने कहा एक प्रमुख होने के नाते उन्हें वो सम्मान नहीं मिला, जो उन्हें मिलना चाहिए था. विकासखंड की कई मूलभूत समस्याएं थी. जिन्हें वह मुख्यमंत्री के सामने रखना चाहती थी, लेकिन उन्हें मंच पर अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया.

ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी ने आजीविका महोत्सव के आयोजन को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित इस कार्यक्रम को पूरी तरह राजनीतिक रूप दिया गया. ब्लॉक प्रमुख भाकुनी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने की बात करते हैं, लेकिन दूसरी ओर ग्राम पंचायत के चुने जनप्रतिनिधियों को अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया जाता. ऐसे में ग्राम पंचायतें कैसे सशक्त होंगी.

Last Updated : Nov 20, 2022, 6:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.