ETV Bharat / state

जमीन के नाम पर विदेशी महिला से हजारों की ठगी, पुलिस ने धरपकड़ कर लौटाई रकम - ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया

रानीखेत में जमीन के नाम पर एक विदेशी महिला से ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने ठगों को हिरासत में लेते हुए महिला से ठगी की गई रकम वापस लौटाई. हालांकि, हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने ठगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद रानीखेत कोतवाली पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

cheated by foreign woman
विदेशी महिला से ठगी
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 9:17 PM IST

अल्मोड़ाः पर्यटन नगरी रानीखेत में एक विदेशी महिला से जमीन के नाम पर ठगी (cheated by foreign woman) का मामला सामने आया है. विदेशी महिला की शिकायत के बाद रानीखेत पुलिस (Ranikhet Police) ने ठगों को खोजकर उनसे विदेशी महिला के रुपयों को वापस लौटाया है. खास बात ये है कि रानीखेत पुलिस ने ठगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इस तरह की कार्रवाई से रानीखेत पुलिस संदेह के घेरे में है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यूनाइटेड किंगडम निवासी क्रिस्टीन नाइट ने रानीखेत में जमीन खरीदने के लिए सितंबर 2021 में ऑनलाइन संपर्क साधा. जिसपर रानीखेत के मजखाली निवासी दो व्यक्तियों द्वारा जमीन दिखाने के एवज में इस विदेशी महिला से एडवांस में 65,500 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवाए. रुपये खाते में आने के बाद विदेशी महिला ने दोनों लोगों से संपर्क करने की काफी कोशिश की. लेकिन संपर्क हो नहीं पाया.
ये भी पढ़ेंः गढ़वाल में अवैध स्लॉटर हाउसों पर चलेगा पुलिस का 'हंटर', गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

इसके बाद पिछले दिनों क्रिस्टीन नाईट ने रानीखेत के सीओ तपेश कुमार को फोन के माध्यम से ठगी की शिकायत की. विदेशी महिला से ठगी के मामले को गंभीरता से लेते हुए रानीखेत पुलिस ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर इन ठगों की खोजबीन कर इस विदेशी महिला से जमीन के एवज में ठगी गई रकम को वापस कराया गया है.

रानीखेत के सीओ तपेश कुमार ने बताया कि यह विदेशी महिला ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (Overseas Citizen of India) यानि ओसीआई कार्ड धारक है. इस महिला से रानीखेत में जमीन खरीदने के नाम पर ठगी की शिकायत मिलने के बाद ठगों की खोजबीन कर उसकी रकम लौटा दी गई है.

अल्मोड़ाः पर्यटन नगरी रानीखेत में एक विदेशी महिला से जमीन के नाम पर ठगी (cheated by foreign woman) का मामला सामने आया है. विदेशी महिला की शिकायत के बाद रानीखेत पुलिस (Ranikhet Police) ने ठगों को खोजकर उनसे विदेशी महिला के रुपयों को वापस लौटाया है. खास बात ये है कि रानीखेत पुलिस ने ठगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इस तरह की कार्रवाई से रानीखेत पुलिस संदेह के घेरे में है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यूनाइटेड किंगडम निवासी क्रिस्टीन नाइट ने रानीखेत में जमीन खरीदने के लिए सितंबर 2021 में ऑनलाइन संपर्क साधा. जिसपर रानीखेत के मजखाली निवासी दो व्यक्तियों द्वारा जमीन दिखाने के एवज में इस विदेशी महिला से एडवांस में 65,500 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवाए. रुपये खाते में आने के बाद विदेशी महिला ने दोनों लोगों से संपर्क करने की काफी कोशिश की. लेकिन संपर्क हो नहीं पाया.
ये भी पढ़ेंः गढ़वाल में अवैध स्लॉटर हाउसों पर चलेगा पुलिस का 'हंटर', गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

इसके बाद पिछले दिनों क्रिस्टीन नाईट ने रानीखेत के सीओ तपेश कुमार को फोन के माध्यम से ठगी की शिकायत की. विदेशी महिला से ठगी के मामले को गंभीरता से लेते हुए रानीखेत पुलिस ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर इन ठगों की खोजबीन कर इस विदेशी महिला से जमीन के एवज में ठगी गई रकम को वापस कराया गया है.

रानीखेत के सीओ तपेश कुमार ने बताया कि यह विदेशी महिला ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (Overseas Citizen of India) यानि ओसीआई कार्ड धारक है. इस महिला से रानीखेत में जमीन खरीदने के नाम पर ठगी की शिकायत मिलने के बाद ठगों की खोजबीन कर उसकी रकम लौटा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.