देहरादून/अल्मोड़ा: बिहार चुनाव के अभी तक जो नतीजे आए है उसमें एनडीए बढ़त बनाए हुए है. हालांकि अभी स्थिति स्पष्ट होने में तीन से चार घंटे का वक्त लग जा सकता है. एनडीए की बढ़त से बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. उत्तराखंड में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रुझानों को देखते हुए जश्न मनाना शुरू कर दिया है.
पढ़ें- रूझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन एक बार फिर पिछड़ा
अल्मोड़ा के चौघानपाटा चौक में एकत्रित होकर बीजेपी कार्यकर्ताओं मिठाई बांटी और पटाखे जलाए. जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में बीजेपी बेहतरीन काम कर रही है. यही वजह है कि बीजेपी को तमाम प्रदेशों में बढ़त मिल रही है. भारतीय जनता पार्टी ही देश का पूर्ण विकास कर सकती है.
देहरादून में भी जश्न का माहौल
राजधानी देहरादून में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न बनाया. यहां भी एनडीए की बढ़त से बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिली. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय देहरादून में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की. इस दौरान बीजेपी के मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने कहा कि बिहार में बीजेपी अपना परचम लहराएंगी. बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है. जनता ने केंद्र सरकार की नीतियों पर मुहर लगाई है.