रानीखेतः अल्मोड़ा रानीखेत मार्ग पर मजखाली के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पहुंची और कार चालक को खाई से बाहर निकाला. जिसके बाद उसे अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद कार चालक को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे मजखाली के पास कार गिरने की सूचना मिली. हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी हेमचंद्र पंत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. जहां बब्बरखोला लिंक मार्ग के पास एक कार खाई में गिरी मिली. ग्रामीणों से जानकारी लेने पर पता चला कि कार को कैलाश सिंह पुत्र नारायण सिंह (उम्र 56 वर्ष) निवासी बब्बरखोला चला रहे थे.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में गहरी खाई में गिरी कार, 6 लोग घायल
पुलिस की मानें तो यह हादसा कार को बैक करते समय हुआ. वहीं, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल चालक कैलाश सिंह को राजकीय अस्पताल रानीखेत भेजा, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी. जब उसे अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने कैलाश को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने डेड बॉडी का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उधर, कैलाश सिंह की मौत के बाद परिवार में गम का माहौल है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. बता दें कि उत्तराखंड में सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसके कई कारण हैं. बीती रोज मसूरी के सुवाखोली क्षेत्र में भी एक कार खाई में गिर गई थी. जिसमें कार सवार 6 लोग घायल हो गए थे. इसके अलावा हल्द्वानी में ट्रक से टकराकर बाइक सवार की जान चली गई.