सोमेश्वर: दूरस्थ गांवों को सड़क से जोड़ने की दिशा में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने गेवापानी-पत्थरकोट सड़क की स्वीकृति राज्य सरकार से कराई थी. आज उनके प्रतिनिधि भुवन जोशी ने सड़क का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा सड़क बनने से दर्जनों गांव लाभान्वित होंगे. वहीं, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का आभार जताया.
सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गेवापानी-पत्थरकोट सड़क का पुनर्निर्माण और डामरीकरण के कार्य का शुभारंभ हो गया है. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के प्रतिनिधि भुवन जोशी ने सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित किया. उन्होंने कहा गेवापानी क्षेत्र तथा पत्थरकोट के ग्रामीण दशकों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: एक जून से करिए फूलों की घाटी का दीदार, कैसे पहुंचे Flower of Valley? यहां जाने सब कुछ
उन्होंने कहा कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के सहयोग से सड़क के पुनर्निर्माण और डामरीकरण की स्वीकृति प्रदान हुई है. 1.630 किमी लंबी की इस सड़क के लिए ₹135.21 लाख की स्वीकृति प्रदेश सरकार से मिली है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क का कार्य समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. सड़क निर्माण से क्षेत्र के अनेक गांवों को लाभ मिलेगा.