सोमेश्वर: अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सलौंज के वार्षिकोत्सव समारोह में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भाग लिया. उन्होंने विद्यालय की वार्षिक पुस्तिका का विमोचन किया साथ ही नव निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन और विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. कैबिनेट मंत्री ने विद्यालय में निर्माण कार्यों के लिए ₹4,50,000 विधायक निधि से देने की घोषणा की है. उन्होंने सरकार द्वारा संचालित शिक्षा क्षेत्र की योजनाओं की जानकारी भी अभिभावकों तथा शिक्षकों को दी.
वार्षिक पत्रिका का किया विमोचन: शहीद कैप्टन बहादुर सिंह कैड़ा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सलौंज में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. तथा विद्यालय की ज्ञान दर्पण पत्रिका का विमोचन किया गया. मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया. तथा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कई योजनाओं को चलाकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का कार्य कर रही हैं.
विद्यालय निर्माण के लिये विधायक निधि से राशि देने की घोषणा की: इस मौके पर विद्यालय में कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया गया. छात्राओं ने सरस्वती वंदना सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. शिक्षक अभिभावक संघ ने मंत्री को विद्यालय से जुड़ी समस्याओं का मांग पत्र भी सौंपा. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ज्ञान दर्पण के द्वितीय अंक का विमोचन करने के साथ ही साइंस लैब का उद्घाटन तथा शैक्षिक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. कैबिनेट मंत्री ने विद्यालय परिवार तथा अभिभावक संघ को विद्यालय से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. तथा विद्यालय में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए विधायक निधि से ₹4,50,000 देने की घोषणा की. जबकि जिला पंचायत सदस्य उमा वर्मा ने भोजनालय टीन शेड निर्माण हेतु ₹एक लाख देने की घोषणा की.
यह भी पढ़ें: देहरादून के माया कॉलेज में शुरू हुई वेल्डिंग एक्सीलेंस लैब, रोजगार के खुलेंगे अवसर