ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने किया नौगांव पम्पिंग लिफ्ट सिंचाई योजना का लोकार्पण, 90 लाख रुपए है लागत - कैबिनेट मंत्री ने आगामी चुनावों पर किया मंथन

सोमेश्वर विधायक व कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने मंगलवार को नौगांव पम्पिंग लिफ्ट सिंचाई योजना का लोकार्पण किया. इसके बारे में जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि अब किसानों को खेती करने में आ रही पानी की समस्या से राहत मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जाए, ताकि वे उसका लाभ उठा सकें.

कैबिनेट मंत्री ने किया नौगांव पम्पिंग लिफ्ट सिंचाई योजना का लोकार्पण
कैबिनेट मंत्री ने किया नौगांव पम्पिंग लिफ्ट सिंचाई योजना का लोकार्पण
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 10:32 AM IST

Updated : Apr 19, 2023, 12:15 PM IST

पम्पिंग लिफ्ट सिंचाई योजना का लोकार्पण

अल्मोड़ा: प्रदेश की कैबिनेट मंत्री ने मजखाली मंडल के काकड़ीघाट में नौगांव पम्पिंग लिफ्ट सिंचाई योजना का लोकार्पण किया. इस योजना से क्षेत्र के लोगों को सिंचाई के लिए पानी की कमी नहीं होगी. कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्य मंगलवार को मजखाली मंडल के काकड़ीघाट पहुंची. यहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने काकड़ीघाट में नौगांव पम्पिंग लिफ्ट सिंचाई योजना का विधिवत लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि 90 लाख रुपए की लागत से बनी यह योजना क्षेत्र के लोगों के लिए लाभकारी होगी.

किसानों की दूर होगी समस्या: इस सिंचाई योजना के बन जाने से क्षेत्रवासियों को पूर्व में खेतीबाड़ी करने में आ रही पानी की समस्या दूर होगी. किसान सिंचाई के पर्याप्त साधन व पानी की कमी होने से मायूस रहते थे. लेकिन अब उन्हें इसका सीधा लाभ मिलेगा. वहीं मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस योजना के संचालित होने के बाद 45 हेक्टेयर भूमि सिंचित की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की तरफ से लंबे समय से इस योजना को बनाये जाने की मांग उठ रही थी जो कि आज पूरी हुई है. अब क्षेत्रवासियों को अपनी खेतीबाड़ी करने में पानी के लिये परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी.

कैबिनेट मंत्री ने आगामी चुनावों पर किया मंथन: कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्य ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनावों को लेकर बैठक की. बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों को लेकर तैयारी करने के साथ ही राज्य व केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह सरकार की योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाएं ताकि सभी को योजनाओं का लाभ मिल सके.

मंत्री ने बताया कि सरकार की ओर से जनहित में अनेक योजनाएं संचालित हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य का चहुमुंखी विकास हो रहा है. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं को आगामी निकाय व लोकसभा चुनाव की तैयारी करने के निर्देश दिए. वहीं कार्यकर्ताओं ने भी अपनी विभिन्न समस्याओं को मंत्री के सामने रखा.
यह भी पढ़ें: देहरादून में लैंड फ्रॉड रोकने के लिए नया प्लान, पीड़ितों की मदद के लिए बनेगा कंट्रोल रूम

ये कार्यकर्ता रहे मौजूद: इस अवसर पर मजखाली मंडल अध्यक्ष भूपाल सिंह परिहार, मंडल महामंत्री दीपक बोरा, जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष बिशन कनवाल, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रीति गोस्वामी, युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक बिष्ट, राजू रावत, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष दीपक वर्मा, ग्राम प्रधान जानकी देवी, मीत रतोड़ी आदि मौजूद रहे.

पम्पिंग लिफ्ट सिंचाई योजना का लोकार्पण

अल्मोड़ा: प्रदेश की कैबिनेट मंत्री ने मजखाली मंडल के काकड़ीघाट में नौगांव पम्पिंग लिफ्ट सिंचाई योजना का लोकार्पण किया. इस योजना से क्षेत्र के लोगों को सिंचाई के लिए पानी की कमी नहीं होगी. कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्य मंगलवार को मजखाली मंडल के काकड़ीघाट पहुंची. यहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने काकड़ीघाट में नौगांव पम्पिंग लिफ्ट सिंचाई योजना का विधिवत लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि 90 लाख रुपए की लागत से बनी यह योजना क्षेत्र के लोगों के लिए लाभकारी होगी.

किसानों की दूर होगी समस्या: इस सिंचाई योजना के बन जाने से क्षेत्रवासियों को पूर्व में खेतीबाड़ी करने में आ रही पानी की समस्या दूर होगी. किसान सिंचाई के पर्याप्त साधन व पानी की कमी होने से मायूस रहते थे. लेकिन अब उन्हें इसका सीधा लाभ मिलेगा. वहीं मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस योजना के संचालित होने के बाद 45 हेक्टेयर भूमि सिंचित की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की तरफ से लंबे समय से इस योजना को बनाये जाने की मांग उठ रही थी जो कि आज पूरी हुई है. अब क्षेत्रवासियों को अपनी खेतीबाड़ी करने में पानी के लिये परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी.

कैबिनेट मंत्री ने आगामी चुनावों पर किया मंथन: कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्य ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनावों को लेकर बैठक की. बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों को लेकर तैयारी करने के साथ ही राज्य व केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह सरकार की योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाएं ताकि सभी को योजनाओं का लाभ मिल सके.

मंत्री ने बताया कि सरकार की ओर से जनहित में अनेक योजनाएं संचालित हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य का चहुमुंखी विकास हो रहा है. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं को आगामी निकाय व लोकसभा चुनाव की तैयारी करने के निर्देश दिए. वहीं कार्यकर्ताओं ने भी अपनी विभिन्न समस्याओं को मंत्री के सामने रखा.
यह भी पढ़ें: देहरादून में लैंड फ्रॉड रोकने के लिए नया प्लान, पीड़ितों की मदद के लिए बनेगा कंट्रोल रूम

ये कार्यकर्ता रहे मौजूद: इस अवसर पर मजखाली मंडल अध्यक्ष भूपाल सिंह परिहार, मंडल महामंत्री दीपक बोरा, जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष बिशन कनवाल, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रीति गोस्वामी, युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक बिष्ट, राजू रावत, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष दीपक वर्मा, ग्राम प्रधान जानकी देवी, मीत रतोड़ी आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 19, 2023, 12:15 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.