सोमेश्वर: एकल विद्यालय अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर क्षेत्र के 90 आचार्यों को टैबलेट वितरण किए. इस दौरान उन्होंने एकल विद्यालयों के क्रियाकलापों की जानकारी लोगों को दी.
रामलीला मैदान में एकल विद्यालय अभियान के तहत अंचल अल्मोड़ा संच सोमेश्वर द्वारा एकल ई शिक्षा अभियान का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सोमेश्वर संच के आचार्यों को 90 टैबलेट वितरित किए.
पढ़ें- उत्तराखंड के 'मिनी पंजाब' पहुंचे MP भगवंत मान, किसान संकल्प यात्रा के जरिए सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि एकल विद्यालय 'एक शिक्षक वाले विद्यालय' हैं, जो विगत कई वर्षो से भारत के उपेक्षित और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में एकल विद्यालय फाउंडेशन द्वारा संचालित किए जा रहे हैं. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने आचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के वनवासी और पिछड़े क्षेत्रों में भी हजारों एकल विद्यालय चल रहे हैं. ग्रामीण भारत के उत्थान में शिक्षा के महत्व को समझने वाले हजारों संगठन इसमें सहयोग दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यहां बुनियादी शिक्षा ही नहीं दी जाती, बल्कि समाज के उपेक्षित वर्गो को स्वास्थ्य, विकास और स्वरोजगार संबंधी शिक्षा भी दी जाती है.