ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में भारी बारिश से मची तबाही, पानी के सैलाब में बही सड़क, कुमाऊं का गढ़वाल संपर्क कटा

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. भारी बारिश की वजह से देघाट क्षेत्र में नदी और नाले उफान पर आ गए हैं. जिससे बूगीधार मोटर मार्ग का बड़ा हिस्सा पानी में बह गया. इस मोटर मार्ग के बहने से कुमाऊं का संपर्क गढ़वाल से कट गया है.

Almora
Almora
author img

By

Published : May 18, 2022, 6:51 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में अभी मानसून ने दस्तक भी नहीं दी, लेकिन बारिश (heavy rain in Almora) ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. बुधवार 18 मई दोपहर को अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे विकासखंड में हुई भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया. भारी बारिश के कारण देघाट क्षेत्र के सरमोली में गदेरे उफान पर आ गए हैं. जिससे देघाट में बूगीधार मोटर मार्ग का बड़ा हिस्सा पानी में बह गया है. इस मोटर मार्ग के बहने से कुमाऊं का संपर्क गढ़वाल से कट गया है.

इसके अलावा खेतों में तैयार खड़ी फसल भी भारी बारिश में बर्बाद हो गई. पानी का बहाव इतना तेज था कि देघाट भरसोली पेयजल योजना भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, इस आपदा में कुमाऊं को गढ़वाल से जोड़ने वाला बूगीधार मोटर मार्ग भी पूरी तरह तबाह हो गया, जिससे पूरे इलाके का यातायात ठप हो गया.

Almora
अल्मोड़ा में भारी बारिश से मची तबाही.
पढ़ें- चारधाम यात्रियों को CM धामी की नसीहत, 'अस्वस्थ लोग यात्रा पर ना आएं'

भाजपा मंडल अध्यक्ष पूरन रजवार, ग्राम प्रधान सुरमोली शीला रावत, भगवत सिंह, रावत मोहन सिंह बिष्ट हीरा सिंह रावत और दानसिह आदि ने शीघ्र मोटर मार्ग सुचारु करने और पेयजल लाइन ठीक कराने के साथ प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द किसानों की बर्बाद हुई फसल का जायजा लिया जाए, ताकि उन्हें समय पर मुआवजा मिल सके.

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में अभी मानसून ने दस्तक भी नहीं दी, लेकिन बारिश (heavy rain in Almora) ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. बुधवार 18 मई दोपहर को अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे विकासखंड में हुई भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया. भारी बारिश के कारण देघाट क्षेत्र के सरमोली में गदेरे उफान पर आ गए हैं. जिससे देघाट में बूगीधार मोटर मार्ग का बड़ा हिस्सा पानी में बह गया है. इस मोटर मार्ग के बहने से कुमाऊं का संपर्क गढ़वाल से कट गया है.

इसके अलावा खेतों में तैयार खड़ी फसल भी भारी बारिश में बर्बाद हो गई. पानी का बहाव इतना तेज था कि देघाट भरसोली पेयजल योजना भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, इस आपदा में कुमाऊं को गढ़वाल से जोड़ने वाला बूगीधार मोटर मार्ग भी पूरी तरह तबाह हो गया, जिससे पूरे इलाके का यातायात ठप हो गया.

Almora
अल्मोड़ा में भारी बारिश से मची तबाही.
पढ़ें- चारधाम यात्रियों को CM धामी की नसीहत, 'अस्वस्थ लोग यात्रा पर ना आएं'

भाजपा मंडल अध्यक्ष पूरन रजवार, ग्राम प्रधान सुरमोली शीला रावत, भगवत सिंह, रावत मोहन सिंह बिष्ट हीरा सिंह रावत और दानसिह आदि ने शीघ्र मोटर मार्ग सुचारु करने और पेयजल लाइन ठीक कराने के साथ प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द किसानों की बर्बाद हुई फसल का जायजा लिया जाए, ताकि उन्हें समय पर मुआवजा मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.