ETV Bharat / state

अल्मोड़ा महोत्सवः 'बीड़ी जलाइ ले जिगर से पिया' गाने पर थिरके दर्शक - Almora News

इन दिनों नगर में अल्मोड़ा महोत्सव की धूम मची हुई है. कार्यक्रम में श्रद्धा पंडित और गौरव मनकोटी के गानों पर दर्शक देर रात तक थिरकते रहे.

अल्मोड़ा महोत्सव में देर रात तक थिरकते रहे दर्शक.
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 4:34 PM IST

अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी के जीआइसी मैदान में इन दिनों अल्मोड़ा महोत्सव की धूम मची हुई है. महोत्सव में शुक्रवार रात बॉलीवुड गायक श्रद्धा पंडित और एमटीवी सीधे पहाड़ से फेम रैपर गौरव मनकोटी के नाम रही. वहीं श्रद्धा पंडित और गौरव मनकोटी के गानों पर दर्शक देर रात तक थिरकते रहे.

अल्मोड़ा महोत्सव में देर रात तक थिरकते रहे दर्शक.

गौर हो कि जीआईसी मैदान में चल रहे महोत्सव के दूसरे दिन बॉलीवुड की जानी मानी गायक श्रद्धा पंडित के स्टेज पर पहुंचते ही दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया. जैसे ही उन्होंने अपनी संगीत का जादू बिखेरा लोग झूमने को मजबूर हो गए. सुर संगीत के इस बेहतरीन जुगलबंदी के बीच अधिकारी भी देर रात तक थिरकत दिखाई दिए. जिले के जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी समेत आला अधिकारी ने जमकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाया.

पढ़ें-दीपावली मद्देनजर प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान, खाद्य विभाग अलर्ट पर

श्रद्धा पंडित ने जैसे ही 'बीड़ी जलाइ ले जिगर से पिया' और 'हम्मा- हम्मा' गीतों पर प्रस्तुति ने महोत्सव में जान फूंक दी. वहीं एमटीवी के शो में रैप गाकर रातों रात फेमस हुए अल्मोड़ा निवासी गौरव मनकोटी ने काफी वाहवाही लूटी. इस मौके पर करीब 5 हजार से अधिक दर्शक मौजूद रहे.

अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी के जीआइसी मैदान में इन दिनों अल्मोड़ा महोत्सव की धूम मची हुई है. महोत्सव में शुक्रवार रात बॉलीवुड गायक श्रद्धा पंडित और एमटीवी सीधे पहाड़ से फेम रैपर गौरव मनकोटी के नाम रही. वहीं श्रद्धा पंडित और गौरव मनकोटी के गानों पर दर्शक देर रात तक थिरकते रहे.

अल्मोड़ा महोत्सव में देर रात तक थिरकते रहे दर्शक.

गौर हो कि जीआईसी मैदान में चल रहे महोत्सव के दूसरे दिन बॉलीवुड की जानी मानी गायक श्रद्धा पंडित के स्टेज पर पहुंचते ही दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया. जैसे ही उन्होंने अपनी संगीत का जादू बिखेरा लोग झूमने को मजबूर हो गए. सुर संगीत के इस बेहतरीन जुगलबंदी के बीच अधिकारी भी देर रात तक थिरकत दिखाई दिए. जिले के जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी समेत आला अधिकारी ने जमकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाया.

पढ़ें-दीपावली मद्देनजर प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान, खाद्य विभाग अलर्ट पर

श्रद्धा पंडित ने जैसे ही 'बीड़ी जलाइ ले जिगर से पिया' और 'हम्मा- हम्मा' गीतों पर प्रस्तुति ने महोत्सव में जान फूंक दी. वहीं एमटीवी के शो में रैप गाकर रातों रात फेमस हुए अल्मोड़ा निवासी गौरव मनकोटी ने काफी वाहवाही लूटी. इस मौके पर करीब 5 हजार से अधिक दर्शक मौजूद रहे.

Intro:

सांस्कृतिक नगरी के जीआइसी मैदान में इन दिनों अल्मोड़ा महोत्सव की धूम मची हुई है। महोत्सव में शुक्रवार रात बॉलीवुड गायक श्रद्धा पंडित और एमटीवी सीधे पहाड़ से फेम् रैपर गौरव मनकोटी के नाम रही। श्रद्धा पंडित और गौरव मनकोटी के गांनो ने हज़ारो की संख्या में उमड़ी दर्शको को झूमने को मजबूर कर दिया।
Body:जीआईसी मैदान में चल रहे महोत्सव के दूसरे दिन बॉलीवुड की जानी मानी गायक श्रद्धा पंडित ने स्टेज में पहुचकर जैसे ही अपने स्वर लहरियों का जलवा दिखाना शुरू किया हज़ारो की संख्या में उमड़ी भीड़ उनके गानों में थिरकने लग गयी। सुर संगीत के इस बेहतरीन जुगलबंदी के बीच अधिकारी भी अपने आप को थिरकने से नही रोक पाए। जिले के जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी समेत आला अधिकारी भी ठुमके लगाने लगे। श्रद्धा पंडित ने बीड़ी जलाइ ले जिगर से पिया....और हम्मा हम्मा जैसे गानों को गाकर सर्द रात को गर्मी के माहौल में बदल दिया। वही एमटीवी के शो में सीधे पहाड़ से रैप गाकर रातो रात फेमस हुए अल्मोड़ा निवासी गौरव मनकोटी ने भी अपने गृह जनपद में अपने शो से युवाओ के दिलो को जीत लिया। इस मौके पर करीब 5 हज़ार से अधिक दर्शक यहाँ मौजूद रहे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.