रानीखेतः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का रानीखेत पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान महेंद्र भट्ट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और लोकसभा चुनाव के लिए बूथ सशक्तिकरण अभियान पर जोर दिया. साथ ही अभी से ही तैयारियों में जुट जाने को कहा.
दरअसल, बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी इसके लिए फील्डिंग सजाने निकल पड़े हैं. बीजेपी पीएम मोदी की हैट्रिक बनाने के लिए प्रदेश से अपना जोर लगाने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ेंः प्रीतम सिंह बोले- सदन में हंगामा करना हमारा मकसद नहीं, BJP ने गैरसैंण को गैर रखा
वहीं, छावनी बहुउद्देशीय सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बूथ सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए 'बूथ जीता, चुनाव जीता' नारे के साथ आगे बढ़ते हुए पूरी ताकत के साथ चुनाव में उतरना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ और शक्ति केंद्र स्तर पर पूरी ताकत झोंकने के लिए टिप्स दिए.
उत्तराखंड में बीजेपी ने बूथ से भी नीचे पन्ना प्रमुख और उसके नीचे पन्ना टोलियां बनाने का प्लान तैयार किया है. महेंद्र भट्ट के मुताबिक, अब 30 वोटर्स पर एक पन्ना प्रमुख होगा और पन्ना प्रमुख 30 वोटर्स की भी अलग-अलग पन्ना टोलियां बनाएगा. इसके अलावा पन्ना प्रमुख से लेकर सभी टोलियों के कामकाज की निगरानी भी की जाएगी. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने महेंद्र भट्ट को रानीखेत के नोटिफाइड सिविल एरिया को नगर पालिका में शामिल करने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा.
ये भी पढ़ेंः शैलेंद्र सिंह बने उत्तराखंड के नए प्रांत प्रचारक, चंद्रशेखर सह प्रचारक नियुक्त