सोमेश्वर/हल्द्वानी: उत्तरायणी पर्व से श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु सहयोग राशि जुटाने के लिए भाजपा के शक्ति केंद्र सक्रिय भूमिका निभाएंगे. इस अभियान के लिए सोमेश्वर में शक्ति केंद्रों का गठन कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी गई.
बीजेपी की सरस्वती शिशु मंदिर झुपुलचौरा में आयोजित बैठक में शक्ति केंद्रों का गठन किया गया, जिसमें बयाला खालसा और ढोनीगाड़ के शक्ति केन्दों के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा ममता भट्ट ने बूथ स्तर तक कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया, साथ ही अनेक बिंदुओं पर चर्चा की. इस दौरना श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग राशि जुटाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए.
पढ़ें- खुशखबरी: मुख्यमंत्री ने नर्सिंग भर्ती के मानकों में बदलाव के दिए निर्देश
हल्द्वानी में श्रीराम मंदिर के भव्य मंदिर निर्माण के लिए सहयोग समर्पण निधि समिति सहयोग भियान चला रही है. केंद्रीय प्रबंधक समिति के सदस्य दिनेश ने बताया कि यह अभियान 15 जनवरी से 5 फरवरी तक चलेगा, इस अभियान के दौरान उत्तराखंड के 14,526 गांवों के 24 लाख परिवारों तक समिति के लोग जाएंगे.
उन्होंने बताया कि सहयोग राशि एकत्र कर बैंक में डाली जाएगी. इस अभियान की मॉनिटरिंग के लिए कुमाऊं संभाग कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया. कुमाऊं क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सहयोग राशि एकत्र कर बैंक के माध्यम से भेजी जाएगी, इस दौरान निधि समर्पण अभियान समिति के सदस्य टोलियां बनाकर प्रत्येक घर में जाकर ₹10, ₹100 और ₹1000 के कूपन के माध्यम से प्रत्येक घर से मंदिर निर्माण में उनका अंशदान प्राप्त करेंगे.