अल्मोड़ाः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं का राजनीतिक दलों में आने-जाने का क्रम जारी है. विशेष रूप से ऐसे बागियों की घर वापसी कराई जा रही है, जिनसे चुनाव में प्रभाव पड़ सकता है. इसी के तहत अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी को बड़ी राहत मिली है. यहां बीजेपी ने अपने पुराने नेता की घर वापसी कराई है.
पूर्व में विधानसभा चुनाव के दौरान रानीखेत विधानसभा से बीजेपी से टिकट न मिलने पर बागी हुए प्रमोद नैनवाल ने अपने 32 समर्थकों के साथ बीजेपी का फिर से दामन थामा है. गुरुवार को अल्मोड़ा बीजेपी कार्यालय में लोकसभा प्रभारी केदार जोशी समेत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
बता दें कि 2017 में रानीखेत विधानसभा से टिकट न मिलने पर नाराज प्रमोद नैनवाल ने पार्टी छोड़कर निर्दलीय ताल ठोकी थी, जिसका खामियाज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को अपने ही गृह क्षेत्र में हार का सामना कर भुगतना पड़ा. अब अजय भट्ट के लोकसभा चुनाव में नैनीताल सीट से चुनाव लड़ने के बाद प्रमोद नैनवाल ने घर वापसी करते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है.
अल्मोड़ा लोकसभा के चुनाव प्रभारी केदार जोशी ने बताया कि प्रमोद नैनवाल पार्टी के पुराने नेता हैं. विगत विधानसभा चुनावों में उन्होंने आवेश में आकर पार्टी छोड़ने का जो कदम उठाया, उसके लिए उन्होंने खेद जताया है और अब तन-मन से पार्टी की नीतियों के अनुसार फिर से पार्टी के लिए काम करने का वचन दिया है. उनका पार्टी में फिर से स्वागत है. उनके साथ 32 कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः मातृभूमि में गरजे योगी, कहा- देश के लिए अब बोझ बन चुकी है कांग्रेस, राहुल गांधी में नहीं है अक्ल
वहीं पार्टी में वापसी करने के बाद प्रमोद नैनवाल ने कहा कि इस वक्त उनका मकसद बीजेपी को मजबूत कर मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है. वह बिना किसी लालच या आश्वासन के पार्टी में आये हैं.