ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद अजय टम्टा बोले- लव जेहाद के खिलाफ कानून लाना जरूरी

लव जेहाद को लेकर राजनीतिक पार्टियों के अलग-अलग बयान आ रहे है, जहां बीजेपी शासित राज्यों में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की तैयारी चल रही है तो वहीं कांग्रेस इस पर कुछ खुलकर नहीं बोल रही है.

mp ajay tamta
जेपी सांसद अजय टम्टा
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 9:42 PM IST

देहरादून/अल्मोड़ा: लव जेहाद को लेकर इन दिनों पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है. मध्य प्रदेश सरकार तो लव जेहाद के खिलाफ कानून भी लेकर आ गई है, वहीं अन्य बीजेपी शासित राज्यों में भी लव जेहाद को लेकर कानून की मांग तेज होने लगी है. इन सबसे अलग उत्तराखंड में अंतर धार्मिक विवाह को प्रोत्साहन देने की योजना पर भी विवाद छिड़ गया है. इसको लेकर राजनीतिक गहमागहमी शुरू हो गई है.

अजय टम्टा में किया कानून का समर्थन.

दरअसल, जिला समाज अधिकारी टिहरी ने अंतर अंतर जातीय व अंतर धार्मिक विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रेस नोट जारी किया था. इस प्रोत्साहन योजना के तहत उन्होंने बताया कि अंतरधार्मिक और अंतरजातीय विवाह राष्ट्रीय एकता को जागृत रखने और समाज में एकता बनाए रखने में काफी सहायक सिद्ध हो सकता है. हालांकि, इस प्रेस नोट का सरकार ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश भी दिए थे.

मदन कौशिक ने दी सफाई.

लव जिहाद के खिलाफ बने सख्त कानून

अल्मोड़ा से बीजेपी सांसद अजय टम्टा ने भी लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून लाने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में इस तरह की सामाजिक दिक्कतें है. वहां पर कानून लाना जरूरी है. लव जिहाद के खिलाफ फिलहाल मध्यप्रदेश और यूपी की सरकार सख्त कानून लाने जा रही है. यह कानून लाना बहुत जरूरी है.

पढ़ें- गंगा स्कैप चैनल शासनादेश निरस्त करने पर हरदा ने सीएम त्रिवेंद्र को दी बधाई

वहीं, इस बारे में जब कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार पहले ही इसको लेकर कानून ला चुकी है. दो धर्मों के बीच के युवक-युवतियों की शादी को प्रोत्साहन देने की कोई योजना अमल में नहीं लाई जा रही है. यहां केवल अंतरजातीय शादियों को प्रोत्साहित करने की योजना मौजूद है. बाकी मामले में कानून के हिसाब से ही काम किया जाएगा.

देहरादून/अल्मोड़ा: लव जेहाद को लेकर इन दिनों पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है. मध्य प्रदेश सरकार तो लव जेहाद के खिलाफ कानून भी लेकर आ गई है, वहीं अन्य बीजेपी शासित राज्यों में भी लव जेहाद को लेकर कानून की मांग तेज होने लगी है. इन सबसे अलग उत्तराखंड में अंतर धार्मिक विवाह को प्रोत्साहन देने की योजना पर भी विवाद छिड़ गया है. इसको लेकर राजनीतिक गहमागहमी शुरू हो गई है.

अजय टम्टा में किया कानून का समर्थन.

दरअसल, जिला समाज अधिकारी टिहरी ने अंतर अंतर जातीय व अंतर धार्मिक विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रेस नोट जारी किया था. इस प्रोत्साहन योजना के तहत उन्होंने बताया कि अंतरधार्मिक और अंतरजातीय विवाह राष्ट्रीय एकता को जागृत रखने और समाज में एकता बनाए रखने में काफी सहायक सिद्ध हो सकता है. हालांकि, इस प्रेस नोट का सरकार ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश भी दिए थे.

मदन कौशिक ने दी सफाई.

लव जिहाद के खिलाफ बने सख्त कानून

अल्मोड़ा से बीजेपी सांसद अजय टम्टा ने भी लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून लाने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में इस तरह की सामाजिक दिक्कतें है. वहां पर कानून लाना जरूरी है. लव जिहाद के खिलाफ फिलहाल मध्यप्रदेश और यूपी की सरकार सख्त कानून लाने जा रही है. यह कानून लाना बहुत जरूरी है.

पढ़ें- गंगा स्कैप चैनल शासनादेश निरस्त करने पर हरदा ने सीएम त्रिवेंद्र को दी बधाई

वहीं, इस बारे में जब कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार पहले ही इसको लेकर कानून ला चुकी है. दो धर्मों के बीच के युवक-युवतियों की शादी को प्रोत्साहन देने की कोई योजना अमल में नहीं लाई जा रही है. यहां केवल अंतरजातीय शादियों को प्रोत्साहित करने की योजना मौजूद है. बाकी मामले में कानून के हिसाब से ही काम किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.