ETV Bharat / state

हिंदूवादी संगठनों ने किया जोरदार प्रदर्शन, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग - अल्मोड़ा हिंदी समाचार

द्वाराहाट क्षेत्र में भाजपा और हिंदूवादी संगठनों ने एक समुदाय विशेष के युवक के खिलाफ पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने और लोगों को अपशब्द की शिकायत पुलिस से की थी. मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर सभी ने पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है.

almora
देश विरोधी नारे लगाने वाले युवक की नहीं हुई गिरफ्तारी
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 6:49 AM IST

अल्मोड़ा: जिले के द्वाराहाट में बीते दिनों कथित पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वाले और स्थानीय लोगों को अपशब्द कहने वाले आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है. जिसके विरोध में भाजपा और उसके सहयोगी हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. उधर, मामला शांत कराने के लिए CO रानीखेत भी मौके पर पहुंच गए. हालांकि, उनके आश्वासन देने के बाद प्रदर्शनकारी मान गए.

दरअसल 27 सितंबर को द्वाराहाट क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने एक समुदाय विशेष के इस्लाम नाम के युवक पर अभद्र टिप्पणी और पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने का आरोप लगाया था. हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने इस मामले की शिकायत पुलिस प्रशासन से की थी और आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग की थी. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जुलूल निकाल कर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड जेल प्रशासन हुआ मुस्तैद, पोस्टपेड नंबर से ही होगी कैदियों से बात

लेकिन मामले में आरोपित इस्लाम की गिरफ्तारी ना होने पर भाजपा और सहयोगी संगठनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कार्यकर्ता शीतला पुष्कर ने पुलिस की ओर से कार्रवाई ना होने पर बेमियादी धरना शुरू कर दिया है. एसडीएम आरके पांडे मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने की काफी कोशिश की. लेकिन हिंदूवादी संगठन गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.

ये भी पढ़ें: मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जल्द होगा सम्मेलन का आयोजन

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आरोपी को जान-बूझकर भगाया गया है. उनका कहना है कि जब तक पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वाले आरोपी को को गिरफ्तार नहीं किया जाता तबतक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, पुलिस उपाधीक्षक तपेश कुमार पुलिस बल के साथ प्रदर्शनकारियों से मौके पर वार्ता करने के लिए पहुंचे. उन्होंने आश्वास्त किया कि कथित आरोपी के खिलाफ 10 दिन के भीतर उचित कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए.

अल्मोड़ा: जिले के द्वाराहाट में बीते दिनों कथित पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वाले और स्थानीय लोगों को अपशब्द कहने वाले आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है. जिसके विरोध में भाजपा और उसके सहयोगी हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. उधर, मामला शांत कराने के लिए CO रानीखेत भी मौके पर पहुंच गए. हालांकि, उनके आश्वासन देने के बाद प्रदर्शनकारी मान गए.

दरअसल 27 सितंबर को द्वाराहाट क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने एक समुदाय विशेष के इस्लाम नाम के युवक पर अभद्र टिप्पणी और पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने का आरोप लगाया था. हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने इस मामले की शिकायत पुलिस प्रशासन से की थी और आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग की थी. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जुलूल निकाल कर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड जेल प्रशासन हुआ मुस्तैद, पोस्टपेड नंबर से ही होगी कैदियों से बात

लेकिन मामले में आरोपित इस्लाम की गिरफ्तारी ना होने पर भाजपा और सहयोगी संगठनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कार्यकर्ता शीतला पुष्कर ने पुलिस की ओर से कार्रवाई ना होने पर बेमियादी धरना शुरू कर दिया है. एसडीएम आरके पांडे मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने की काफी कोशिश की. लेकिन हिंदूवादी संगठन गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.

ये भी पढ़ें: मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जल्द होगा सम्मेलन का आयोजन

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आरोपी को जान-बूझकर भगाया गया है. उनका कहना है कि जब तक पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वाले आरोपी को को गिरफ्तार नहीं किया जाता तबतक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, पुलिस उपाधीक्षक तपेश कुमार पुलिस बल के साथ प्रदर्शनकारियों से मौके पर वार्ता करने के लिए पहुंचे. उन्होंने आश्वास्त किया कि कथित आरोपी के खिलाफ 10 दिन के भीतर उचित कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.