द्वाराहाट: बग्वालीपोखर में बीते दो सप्ताह से पेयजल आपूर्ति ठप होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. जिससे आधा दर्जन गांवों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है. वहीं स्थानीय लोग इसे विभाग की लापरवाही बता रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि मोटर खराब होने से ये स्थिति बनी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पेयजल अधिकारियों को समस्या से अवगत काराने के बावजूद अभी तक मोटर ठीक नहीं किया गया है. जिससे लोगों में खासा रोष है. विभाग कि ओर से किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से लोगों की परेशानियां दिनों दिन बढ़ रही हैं.
ये भी पढ़े: 1960 से पूरे देश में नहीं हुआ भूमि बंदोबस्त, अब उत्तराखंड सरकार करने जा रही पहल
ग्रामीणों का कहना है कि वे दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर हैं. साथ ही जिम्मेदार अधिकारी उनकी बातों को अनसुनी कर रहे हैं. इससे नाराज क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों ने बग्वालीपोखर में चक्काजाम करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि जब तक विभाग पानी की आपूर्ति को बहाल नहीं कर देता तब तक वे मांग पर अडिग रहेंगे. इस संबंध में ग्रामीणों ने थाना प्रभारी द्वाराहाट, उपजिला अधिकारी, द्वाराहाट, ज़िला अधिकारी अल्मोड़ा एवं पेयजल अधिकारियों को भी सूचित कर दिया है.
ग्राम प्रधानों ने ग्रामीणों से बुधवार यानी कल सुबह 10 बजे बग्वालीपोखर पम्प के पास एकत्रित होकर चक्काजाम का एलान किया है. मेलटा के ग्राम प्रधान प्रमोद जोशी ने कहा है कि चक्काजाम से होने वाली असुविधा के लिए पेयजल संस्थान जिम्मेदार होगा. उन्होंने बताया कि आंदोलन ग्राम प्रधान दीपा देवी, सकुनी लता बिष्ट, हेमा देवी, मेलटा प्रमोद जोशी, बीडीसी सदस्य नवीन कठायत और प्रेमा देवी आदि जन प्रतिनिधियों के नेतृत्व में किया जाएगा.