ETV Bharat / state

सेना भर्ती में उमड़े बड़ी संख्या में युवा, 731 छात्रा दौड़ पूरी करने में सफल - Ranikhet army recruitment rally

रानीखेत में सेना भर्ती रैली में युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया. जिसमें 731 युवा दौड़ में सफल रहे.

सेना भर्ती में भाग लेते युवा.
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 10:00 AM IST

रानीखेत: सेना भर्ती रैली में पहले दिन जीडी और ट्रेडमैन की भर्ती के लिए सोमनाथ मैदान में दौड़ हुई. जिसमें प्रदेश और अन्य राज्यों के सैनिक आश्रित युवाओं ने भाग लिया. भर्ती रैली में युवाओं की काफी भीड़ देखने को मिली.

गौर हो कि सेना भर्ती के लिए करीब 1500 युवा सोमनाथ मैदान में पहुंचे. परीक्षण के बाद 1125 युवाओं ने सोमनाथ मैदान में दौड़ लगाई. जिसमें 731 युवक दौड़ में सफल रहे. यूनिट हेडक्वार्टर कोटा भर्ती के लिए बड़ी संख्या में सैनिक आश्रित युवक यहां पहुंच रहे हैं. जीडी के लिए 943 युवक दौड़े, जिसमें 629 सफल रहे. ट्रैडमैन के लिए 180 युवाओं में से 104 युवक सफल रहे.

सेना भर्ती में भाग लेते युवा.

पढ़ें-जानें गांधी जी का रामगढ़ कनेक्शन

दौड़ में सफल रहे युवकों का शारीरिक परीक्षण तथा प्रपत्रों की जांच की गई. इस दौरान लेफ्टिनेंट गौरव किच्चू, लेफ्टिनेंट कर्नल अमित कुमार सूबेदार मेजर हरी किशन आदि भर्ती रैली के दौरान मौजूद रहे.

रानीखेत: सेना भर्ती रैली में पहले दिन जीडी और ट्रेडमैन की भर्ती के लिए सोमनाथ मैदान में दौड़ हुई. जिसमें प्रदेश और अन्य राज्यों के सैनिक आश्रित युवाओं ने भाग लिया. भर्ती रैली में युवाओं की काफी भीड़ देखने को मिली.

गौर हो कि सेना भर्ती के लिए करीब 1500 युवा सोमनाथ मैदान में पहुंचे. परीक्षण के बाद 1125 युवाओं ने सोमनाथ मैदान में दौड़ लगाई. जिसमें 731 युवक दौड़ में सफल रहे. यूनिट हेडक्वार्टर कोटा भर्ती के लिए बड़ी संख्या में सैनिक आश्रित युवक यहां पहुंच रहे हैं. जीडी के लिए 943 युवक दौड़े, जिसमें 629 सफल रहे. ट्रैडमैन के लिए 180 युवाओं में से 104 युवक सफल रहे.

सेना भर्ती में भाग लेते युवा.

पढ़ें-जानें गांधी जी का रामगढ़ कनेक्शन

दौड़ में सफल रहे युवकों का शारीरिक परीक्षण तथा प्रपत्रों की जांच की गई. इस दौरान लेफ्टिनेंट गौरव किच्चू, लेफ्टिनेंट कर्नल अमित कुमार सूबेदार मेजर हरी किशन आदि भर्ती रैली के दौरान मौजूद रहे.

Intro:सोमनाथ मैदान में कोटा भर्ती रैली ,731 युवा दौड़ में रहे सफल
रानीखेत। कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र की कोटा भर्ती रैली में पहले दिन सैनिक जीडी और ट्रेडमैन की भर्ती के लिए सेना के सोमनाथ मैदान में उत्तराखंड व अन्य राज्यों के सैनिक आश्रित युवाओं ने दौड़ लगाई। भर्ती के लिए युवाओं की भीड़ लगी रही। लगभग 1500 युवा मैदान में पहुंचे परीक्षण के बाद 1125 युवाओं ने दौड़ लगाई जिसमें 731 युवक दौड़ में सफल रहे। यूनिट हेडक्वार्टर कोटा भर्ती के लिए बड़ी संख्या में सैनिक आश्रित युवक यहां पहुंच रहे हैं। जीडी के लिए 943 युवक दौड़े जिसमें 629 सफल रहे। ट्रैडमैन के लिए 180 युवाओं में से 104 युवक सफल रहे। दौड़ में सफल रहे युवकों का शारीरिक परीक्षण तथा प्रपत्रों की जांच की। भर्ती अधिकारी ले गौरव किच्चू,ले कर्नल अमित कुमार सूबेदार मेजर हरी किशन आदि भर्ती रैली के दौरान मौजूद रहे
Body:भर्ती अधिकारी ले गौरव किच्चू,ले कर्नल अमित कुमार सूबेदार मेजर हरी किशन आदि भर्ती रैली के दौरान मौजूद रहे
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.