अल्मोड़ा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस भाजपा को घेरने में जुट गई है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को पूंजीपतियों की सरकार है. साथ ही कहा कि सत्ता पर काबिज होने के बाद केंद्र सरकार ने नए कानून बनाए हैं, जिससे जनता परेशान हो रही है. वहीं, अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस जनता के बीच जाकर मंहगाई, भ्रष्टाचार और हिटलर तंत्र के खिलाफ जनता को जागरुक करेगी.
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि सरकार के आने के बाद महंगाई चरम पर है. मंदी से बाजार ठप्प है. जबकि नए मोटर एक्ट के बाद आम आदमी का सड़क पर चलना भी दूभर हो गया है. उन्होंने कहा कि जनता की आवाज को उठाने के लिए मजबूत विपक्ष की जरूरत है और कांग्रेस जनता की आवाज को उठाने का काम कर रही है.
पढ़ें: जानें गांधी जी का रामगढ़ कनेक्शन
वहीं, अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से त्रस्त जनता कांग्रेस के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जो भी वायदे किए बाद में उनसे मुकर गई. पहले किसानों की ऋण माफी की बात कही थी, लेकिन बाद में उत्तराखंड सरकार ने किसानों का ऋण माफ करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया. आज जनता को मिट्टी का तेल, राशन, अनाज तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
इस दौरान पंचायत चुनाव को लेकर अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचायत चुनाव को टालने की पूरी कोशिश की. लेकिन न्यायायलय के हस्तक्षेप के बाद सरकार को चुनाव कराने पड़ रहे हैं.