सोमेश्वर: जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा में कई वर्षों तक सेवाएं देने के बाद भी प्रांतीय रक्षक दल के अनुसेवक को 5 वर्ष बाद भी अवशेष वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. प्रांतीय रक्षक दल के अनुसेवक प्रशासनिक अधिकारियों, विभागीय मंत्री, मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री कार्यालय तक न्याय की गुहार लगा चुके हैं. प्रेम राम ने आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है. रविवार को उन्होंने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के सोमेश्वर स्थित आवास के बाहर धरना दिया.
पीआरडी संविदा अनुसेवक पद पर कार्य कर चुके प्रेम राम, बिरलवा गांव निवासी ने अवशेष वेतन भुगतान की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के आवास के बाहर धरना दिया. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्हें सेवाएं देने के बाद 5 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन उन्हें आज तक अवशेष वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा: अराजक तत्वों ने खंडित की देवी-देवताओं की मूर्ति, ग्रामीणों में आक्रोश
उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें 2016 और 2017 के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा में सेवाएं देने के बाद भी वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. जबकि वह विभागीय मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय तक मामले की शिकायत कर चुके हैं.
पीआरडी अनुसेवक प्रेम राम ने कहा जिला प्रोबेशन अधिकारी और प्रशासनिक तंत्र उनके मामले की अनदेखी कर रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय से मामले की जांच के आदेश के बावजूद भी मामले का निस्तारण नहीं किया जा रहा है. उन्होंने शासन प्रशासन को चेतावनी दी है कि उनका मामला निस्तारित नहीं किया गया तो वह आमरण अनशन करने को विवश होंगे. बता दें कि प्रेम राम पिछले 4 वर्षों से इस मामले को लेकर कई बार जिला मुख्यालय से लेकर सोमेश्वर मुख्य चौराहे में धरना प्रदर्शन कर चुके हैं.