अल्मोड़ा: नशे के तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है. इस अभियान के तहत अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस के हाथ सफलता लगी है. पुलिस ने लोधिया बैरियर के पास चेकिंग के दौरान 1 किलो 43 ग्राम चरस के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के पास से अल्टो कार को भी बरामद किया है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. पुलिस द्वारा पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है.
ये भी पढ़ें: विकासनगर: बुजुर्ग दंपति के घर हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, रकम बरामद
कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी इंदर सिंह मेहता और हरीश सिंह मुनस्यारी पिथौरागढ़ के रहने वाले है. दोनों इस चरस को हल्द्वानी ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस की नजर से नहीं बच सके. नशे के दुष्प्रभावों को लेकर पुलिस लगातार जन जागरूकता अभियान चला रही है. नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई कर, उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम पुलिस कर रही है.