अल्मोड़ा: नगर पालिका अल्मोड़ा के कर्मचारियों को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने से कर्मचारी काफी आंक्रोशित है. देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने साफ किया है कि यदि एक हफ्ते के भीतर उनका वेतन नहीं दिया गया तो उनके आंदोलन करने को मजबूर होगे. शनिवार को देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने आंदोलन की रणनीति तैयार की.
पालिका सभागार में हुई कर्मचारियों की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि दो माह से सफाई कर्मचारी व अन्य कार्यालय कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे कर्मचारियों को परिवार का भरण पोषण करने और बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वह बच्चों का स्कूल में एडमिशन भी नहीं करा पा रहे हैं. स्कूल फीस पर भी पैनाल्टी पड़ रही है. कर्मचारियों के बच्चों के शादी विवाह पर भी इसका प्रतिकुल असर पड़ रहा है.
पढ़ें- धार्मिक के साथ एडवेंचर फील भी देगी केदारनाथ यात्रा, 15 फीट बड़े ग्लेशियरों के बीच से गुजरेंगे भक्त
कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री राजपाल पवार ने कहा कि जिस तरह से बोर्ड के सभासद लगातार कार्य करने के लिए कर्मचारियों पर दबाव बनाते है, उससे भी कर्मचारी आहत हैं. उनका कहना है कि पालिका सीमा से बाहर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफाई करने के लिए सभासदों की ओर से दबाव बनाकर कार्य कराया जाता है, लेकिन पालिका बोर्ड में सभासद कर्मचारियों को वेतन उपलब्ध कराने के बारे में कोई कार्रवाई नहीं करते हैं.
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी को दोषारोपण करने या फिर अपने फायदे के लिए ही सभासद पालिका बोर्ड में आते हैं. पालिका के कर्मचारियों की समस्याएं बढ़ती जा रहीं हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं कर रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. तय किया कि 15 अप्रैल तक कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया और उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो संघ आंदोलन करेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पालिका बोर्ड व अधिशासी अधिकारी की होगी.