अल्मोड़ा: जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं के संबंध में सभी विभागीय अधिकारीयों के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदायी द्वारा समय पर कार्य पूरा नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को 15 दिन के भीतर मुख्यमंत्री की योजनाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है.
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को उनके क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं और निरीक्षण की रिपोर्ट जिला कार्यालय को जल्द से जल्द भेजने के निर्देश दिये हैं.
पढ़ें- नए साल के जश्न पर दुल्हन की तरह सजी 'पहाड़ों की रानी', केंद्रीय मंत्री समेत पहुंचे कई सितारे
वहीं, परियोजना प्रबंधक पेयजल निर्माण निगम को खेल मैदानों के कार्यों में अनुरूप कार्य नहीं होने पर विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने रानीखेत पेयजल निगम परियोजना प्रबंधक हरीश प्रकाश को बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने पर उनका वेतन रोक दिया है. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी विभाग अगर अपने कार्य में लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.