अल्मोड़ाः बर्मिंघम (इंग्लैंड) में होने वाले ऑल इंग्लैंड सुपर सीरीज के लिए उत्तराखंड के लाल का चयन हुआ है. इस खबर के बाद से प्रदेशवासियों में खुशी का माहौल है. अल्मोड़ा के युवा शटलर लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड सुपर सीरीज में धमाल मचाएंगे. ये सीरीज आगामी 11 मार्च से 15 मार्च तक चलेगी. लक्ष्य सेन अल्मोड़ा जिले से ताल्लुक रखते हैं. इस खबर के बाद उनके गृह जनपद में खुशी की लहर है. लक्ष्य सेन इस सुपर सीरीज में प्रतिभाग करने वाले उत्तराखंड के पहले खिलाड़ी होंगे.
उत्तराखंड बैटमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि ऑल इंग्लैंड सुपर सीरीज के लिए लक्ष्य सेन सहित आठ अन्य खिलाड़ी भी इस चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. हालांकि लक्ष्य सेन उत्तराखंड से बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज में प्रतिभाग करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे.
![lakshya sen](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6346662_it.jpg)
ये भी पढ़ें: सांस्कृतिक नगरी में बैठकी होली की धूम, राग भैरवी से होता है समापन
गौर हो कि लक्ष्य सेन ने अपने शानदार खेल से दो सुपर सीरीज सहित पांच अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में अपनी काबलियत साबित की है. इसमें डच ओपन सुपर, सरसोलकस सुपर, बेल्जियम ओपन, स्काटिका ओपन व बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप शामिल हैं. लक्ष्य सेन ने हाल ही में एशियन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में देश को कांस्य पदक दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हाल ही में जारी की गई विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में लक्ष्य सेन 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उनका अगला लक्ष्य ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में पदक जीतने के साथ टॉप 20 में अपना स्थान बनाना और देश के लिए ओलंपिक में पदक जीतना होगा.