अल्मोड़ा: जिले के बदरेश्वर मंदिर के पास भीख मांग कर गुजर बसर करने वाला एक दृष्टिहीन के पास हजारों रुपये मिले हैं. जिसका खुलासा उसकी मौत के बाद हुआ. पुलिस के अनुसार भिखारी की मौत के बाद जांच की गई, जिसमें पता चला की भिखारी के पास 64 हजार की नकदी और 16 हजार की एफडी के साथ 80 हजार रुपये की जमा पूंजी थी. वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव को उसके भाई को सौंप दिया है.
बता दें कि शेराघाट निवासी नारायण दत्त पांडे पिछले आठ सालों से अल्मोड़ा के बदरेश्वर मंदिर के पास एक झुग्गी में रहकर लोगों से भीख मांगकर गुजर बसर करता था. नारायण दत्त नेत्रहीन था. पिछले शुक्रवार बदरेश्वर के पास झोपड़ी में उसकी मौत हो गई थी. जिसकी सूचना आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को दी.
पढ़ें: उत्तराखंड की बेटी मोनिका भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में बनीं वैज्ञानिक
वहीं, पुलिस के अनुसार मृतक की झोपड़ी की तलाशी लेने पर वहां 64,445 रुपये नकद मिली और एक 16 हजार की एफडी उसके नाम थी. मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के माध्यम से उसके भाई को सूचना दी और मृतक के पास से मिले 64 हजार की नकदी भाई त्रिलोचन पांडे को सौंप दिया.