अल्मोड़ाः स्थानीय आल्पस फैक्ट्री में चल रही कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है. जिससे कर्मचारियों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. विगत कई दिनों से यहां के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हुये हैं. वहीं आज एक महिला कर्मचारी का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया और वह बेहोश हो गई. जिसे पुलिस-प्रशासन की टीम ने अनशन से उठाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया.गौर हो कि बीमार महिला की जगह दूसरी महिला आमरण अनशन पर बैठ गई है. कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता वह अपना आमरण- अनशन समाप्त नहीं करेंगे.
उन्होंने शासन-प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि वे आत्मदाह जैसा कदम उठाने को तैयार हैं. बता दें कि कर्मचारी पिछले 6 माह से रुके वेतन का भुगतान, बंद पड़ी फैक्ट्री पुनः शुरु करने तथा फरार चल रहे फैक्ट्री के प्रबंधक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. श्रमिक संघर्ष समिति के बैनर तले गांधी पार्क में पिछले 1 महीने से आमरण अनशन जारी है.
पढ़ें-प्रदेश में कार्यरत 1500 वन श्रमिकों को नहीं मिलेगा वेतनमान और महंगाई भत्ताः हाई कोर्ट
आमरण अनशन में बैठी शीला शाह का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसे उठा लिया गया. अनशन के चौथे दिन उनके स्वास्थ्य में गिरावट आने के साथ ही उनका 3 किलोग्राम वजन घट गया था. जिला प्रशासन ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया. इसी बीच उसके स्थान पर ममता भंडारी बैठ गई है. इधर आंदोलनरत आल्पस कर्मियों जिनमें महिलाओं की तादाद अधिक है, उन्होंने मांगे न माने जाने पर आत्मदाह की चेतावनी देते हुए शासन और प्रशासन पर मांगों की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाते हुए बेरोजगार हो रहे श्रमिकों को अन्यत्र समायोजित किए जाने की मांग की है.